महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में उमड़ी आस्था का सैलाब, CM योगी ने दी बधाई, जानिए कैसी है तैयारी
Mahashivratri: भगवान शिव और पार्वती के मिलन यानी महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर आज महाकुंभ मेले का समापन होने जा रहा है. आज संगम में अंतिम स्नान है जिसकी वजह से सुबह से ही बड़ी संख्या में संगम तट पर भक्तों को भीड़ देखने को मिल रही है. दूर-दूर से लोग संगम में आस्था की डूबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं.

Mahashivratri: आज देश भर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर लोगों में अलग उत्साह देखने को मिल रहा. हर तरफ धार्मिक माहौल देखने को मिल रहे हैं. इसी के साथ महाकुंभ मेला 2025 का भी समापन होगा. अंतिम पवित्र स्नान के लिए भक्त त्रिवेणी संगम पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. पवित्र डुबकी लगाने के लिए तड़के त्रिवेणी संगम पर पहुंच गए हैं. भीड़ को देखते हुए सीएम योगी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं अंतिम स्नान के लिए तैयारी कैसी है.
सुबह-सुबह संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है, जहां लाखों भक्त गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगा रहे हैं. सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी, जो दिन चढ़ते ही विशाल आस्था के समुद्र में बदल गई.
संगम तट पर भक्तों की आस्था का ज्वार
महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम तट पर आधी रात से ही श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचने लगे थे. जैसे-जैसे सूर्योदय हुआ, गंगा तट पर हर-हर महादेव और जय गंगे के जयकारे गूंजने लगे. प्रयागराज के संगम पर आस्था का ऐसा महासंगम देखने को मिल रहा है, जहां श्रद्धालुओं की श्रद्धा और शिव भक्ति की ऊर्जा वातावरण को भक्तिमय बना रही है.
CM योगी कर रहे मॉनिटरिंग
संगम तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब में कोई चूक न हो जाए इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की व्यवस्था पर खुद नजर बनाए हुए हैं. गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से वे मेले की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की निगरानी कर रहे हैं. सीएम योगी ने महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "यह आयोजन सनातन संस्कृति की भव्यता और भारतीय परंपराओं की जीवंतता को दर्शाता है."
महाकुंभ का औपचारिक समापन कल
करीब 45 दिनों तक चले महाकुंभ मेले का औपचारिक समापन 27 फरवरी को किया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों विभिन्न विभागों, अफसरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि इस समापन समारोह में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी मौजूद रहेगी, जो मेले के दौरान बनाए गए चार वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रमाण पत्र सौंपेगी.
श्रद्धालुओं के लिए यूपी सरकार के विशेष इंतजाम
महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 4,500 विशेष बसों की व्यवस्था की है, ताकि भक्त सुगमता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.
सुरक्षा और सफाई के अभूतपूर्व इंतजाम
महाकुंभ के इस अंतिम स्नान पर्व को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने जबरदस्त इंतजाम किए हैं.
47,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी.
42 घाटों पर स्नान के लिए सुगम व्यवस्था.
2750 हाईटेक कैमरों से कड़ी नजर.
1.50 लाख शौचालयों की व्यवस्था, मेले में स्वच्छता पर विशेष ध्यान.


