score Card

आज का दिन किन राशियों के लिए है विशेष? पढ़ें 18 जुलाई का राशिफल

आज ग्रहों की चाल से मेष, मिथुन, तुला व कुंभ राशि वालों को लाभ और सफलता के योग हैं. कन्या, वृषभ और धनु राशि वालों को स्वास्थ्य व खर्चों में सतर्कता रखनी चाहिए. प्रेम, व्यापार और पारिवारिक जीवन अधिकतर राशियों के लिए संतुलित रहेगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ग्रहों की वर्तमान स्थिति के अनुसार चंद्रमा मेष राशि में स्थित है. शुक्र वृषभ में, गुरु मिथुन में और सूर्य व बुध कर्क राशि में हैं. मंगल और केतु सिंह राशि में हैं, जबकि राहु कुंभ और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. आइए जानते हैं आज का राशिफल.

मेष: आज आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और संतान व प्रेम संबंधों में सुख मिलेगा. व्यापारिक गतिविधियां लाभकारी होंगी. ज़रूरत की लगभग हर चीज़ उपलब्ध रहेगी. लाल वस्तु साथ रखें, शुभता बढ़ेगी.

वृषभ: मानसिक रूप से थोड़ा तनाव बना रह सकता है और खर्चों में वृद्धि के संकेत हैं. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सावधानी रखें, विशेषकर सिर दर्द या आंखों की तकलीफ. हालांकि संतान और प्रेम जीवन संतोषजनक रहेगा. व्यापार ठीक-ठाक रहेगा। लाल वस्तु दान करना लाभकारी होगा.

मिथुन: आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आय में सुधार होगा और कहीं से रुका धन वापस मिल सकता है. शुभ समाचार मिल सकते हैं और यात्रा के योग भी बन रहे हैं. संपूर्ण रूप से दिन अच्छा रहेगा. काली माता को प्रणाम करते रहें.

कर्क: स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ कानूनी मामलों में भी सफलता मिलने के योग हैं. व्यापारिक निर्णय लाभ देंगे और प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. लाल रंग की वस्तु अपने पास रखें.

सिंह: आज कई कार्यों में आ रही अड़चनें दूर होंगी. धार्मिक प्रवृत्तियों में भाग लेंगे और यात्रा की योजना बन सकती है. प्रेम और व्यापार दोनों ही अच्छे रहेंगे. पीली वस्तु साथ रखें.

कन्या: स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें. किसी अनचाही परिस्थिति में पड़ सकते हैं. प्रेम और व्यापार सामान्य रहेंगे. लाल वस्तु का दान करना शुभ रहेगा.

तुला: दिन खुशियों भरा रहेगा. जीवनसाथी और प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. संतान का साथ मिलेगा और व्यापारिक मामलों में उन्नति होगी. लाल वस्तु का दान करें.

वृश्चिक: विरोधी आज शांत रहेंगे या मित्रवत व्यवहार करेंगे. स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट संभव है, पर बाकी पहलू बेहतर रहेंगे. पीली वस्तु पास रखें.

धनु: भावनाओं पर नियंत्रण रखना ज़रूरी है. निर्णय सोच-समझकर लें. स्वास्थ्य और प्रेम जीवन थोड़ा प्रभावित हो सकता है. व्यापार ठीक रहेगा. लाल वस्तु अपने पास रखें.

मकर: पारिवारिक मतभेद हो सकते हैं, पर भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. काली माता को नमन करें.

कुंभ: कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य, प्रेम और संतान सभी क्षेत्र अनुकूल रहेंगे. हरे रंग की वस्तु लाभ देगी.

मीन: आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार में सुख-संपन्नता बढ़ेगी. निवेश सोच-समझकर करें. लाल वस्तु साथ रखें.

calender
18 July 2025, 07:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag