score Card

नवरात्रि से करवा चौथ तक… जानें 2026 में कौन-कौन से व्रत कब-कब पड़ेंगे

अगले साल महिलाओं के मुख्य त्योहार और व्रत कब होंगे? साल 2025 खत्म होने वाला है, और कुछ ही दिनों में नया साल 2026 शुरू होने वाला है। हर साल की तरह, महिलाएं भी अपने धार्मिक व्रतों और त्योहारों की तैयारी शुरू कर देंगी। इसलिए, आने वाले साल में महिलाओं के मुख्य त्योहारों और व्रतों की तारीखें जानना ज़रूरी है।

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: अगले साल कब-कब होंगे महिलाओं के बड़े व्रतसाल 2025 अपने अब खत्म होने को है और कुछ ही दिनों बाद नया साल 2026 शुरू होने वाला है. हर साल की तरह इस बार भी महिलाएं अपने महत्वपूर्ण व्रतों और त्योहारों को लेकर तैयारियों में जुट जाएंगी. हिंदू धर्म में कुछ व्रत विशेष रूप से महिलाओं के लिए शुभ माने जाते हैं. मान्यता है कि इन व्रतों को श्रद्धा से करने पर घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है, दांपत्य जीवन मधुर होता है और संतान को सफलता का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे में जानना जरूरी है कि आने वाले साल में महिलाओं के प्रमुख व्रत किस तारीख को पड़ रहे हैं.

नवरात्रि 

माता दुर्गा की पूजा के रूप में मनाया जाने वाला नवरात्रि का व्रत साल में दो बार आता है—चैत्र और शारदीय नवरात्रि.

चैत्र नवरात्रि 20 मार्च 2026 से शुरू होगी, जब कि शारदीय नवरात्रि 11 अक्टूबर 2026 से प्रारंभ होगी. इन नौ दिनों में भक्त देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं.

निर्जला, देवउठनी और देवशयनी एकादशी

साल में 24 एकादशी आती हैं, लेकिन इनमें निर्जला, देवशयनी और देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व होता है. इन दिनों भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष पुण्य मिलता है. निर्जला एकादशी 25 जून,देवशयनी एकादशी 25 जुलाई, और देवउठनी एकादशी 20 नवंबर 2026 को रहेगी.

फाल्गुन और सावन शिवरात्रि

विवाह योग्य कन्याएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए, वहीं सुहागनें पति की लंबी आयु के लिए शिवरात्रि का व्रत रखती हैं.
फाल्गुन शिवरात्रि जिसे महाशिवरात्रि भी कहते है 15 फरवरी 2026 को मनाई जाएगी और सावन शिवरात्रि 11 अगस्त 2026 मनाई जाएगी. 

वट सावित्री व्रत

विवाहित महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्येष्ठ अमावस्या के दिन यह व्रत रखा जाता है और वट वृक्ष की पूजा की जाती है.
वट सावित्री व्रत 16 मई 2026 को पड़ेगा.

हरियाली, कजरी और हरतालिका तीज

तीज के व्रत को अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. सुहागनें पति की लंबी उम्र के लिए तीज का व्रत रखती हैं. 
हरियाली तीज 27 जुलाई 2026
कजरी तीज 31 अगस्त 2026
हरतालिका तीज 14 सितंबर 2026

करवा चौथ

करवा चौथ का व्रत विवाहित महिलाओं के लिए सबसे विशेष माना जाता है. इस दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. करवा चौथ 2026 में 29 अक्टूबर (गुरुवार) को मनाया जाएगा.

आने वाला साल महिलाओं के कई महत्वपूर्ण व्रतों से भरा होगा, जो न केवल धार्मिक आस्था से जुड़े हैं बल्कि घर-परिवार की खुशहाली का भी प्रतीक माने जाते हैं.
 

calender
11 December 2025, 11:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag