score Card

इस गुरु पूर्णिमा बन रहा दुर्लभ संयोग, 10 जुलाई को इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत

गुरु पूर्णिमा 2025 इस बार 10 जुलाई, बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी. यह दिन गुरु भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है. इस बार गुरु पूर्णिमा पर एक विशेष संयोग इंद्र-वैधृति योग भी बन रहा है, जो इसे और अधिक शुभ बना रहा है. ज्योतिषीय दृष्टि से यह दुर्लभ योग कुछ राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा का पर्व हर वर्ष आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को श्रद्धा और गुरु भक्ति के साथ मनाया जाता है. यह दिन न केवल गुरु के प्रति सम्मान व्यक्त करने का होता है, बल्कि आध्यात्मिक उन्नति, आत्मविकास और शुभ कार्यों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का पर्व 10 जुलाई को पड़ रहा है और खास बात यह है कि यह दिन बृहस्पतिवार को पड़ रहा है, जो स्वयं बृहस्पति ग्रह यानी गुरु ग्रह का दिन होता है.

इस बार गुरु पूर्णिमा पर इंद्र-वैधृति योग का विशेष और दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो इसे और भी अधिक प्रभावशाली बना रहा है. ज्योतिष के अनुसार यह योग अत्यंत शुभ माना गया है और इसके प्रभाव से कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव, आर्थिक लाभ और मान-सम्मान की वृद्धि संभव है. आइए जानते हैं किन राशियों को इस शुभ योग का विशेष लाभ मिलेगा.

क्या है गुरु पूर्णिमा पर बन रहा विशेष संयोग?

इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन इंद्र-वैधृति योग बन रहा है, जो कि शुभ और फलदायी माना गया है. यह योग विशेष रूप से धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्र में उन्नति प्रदान करता है. इस योग का असर कुछ खास राशियों पर अत्यंत सकारात्मक रहेगा.

वृषभ राशि (Taurus)

इस राशि के जातकों के लिए गुरु पूर्णिमा पर बन रहा संयोग बेहद लाभकारी रहेगा. उन्हें नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. साथ ही आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह समय अनुकूल रहेगा. निवेश और लेन-देन में लाभ होने की संभावना है.

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि वालों के लिए यह दिन शुभ संकेत लेकर आ रहा है. इस दिन उन्हें नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और पुराने अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. गुरु की कृपा से करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के संकेत हैं.

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि के जातकों को इस दिन पारिवारिक सुख, करियर में उन्नति और मानसिक शांति की प्राप्ति हो सकती है. माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा और घर या वाहन खरीदने के योग बन सकते हैं. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

इस दिन चंद्रमा धन भाव में रहेंगे, जिससे वृश्चिक राशि वालों को आर्थिक लाभ हो सकता है. परिवार में धार्मिक या मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं जिससे घर का वातावरण शुभ और सकारात्मक बनेगा.

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि के जातकों के लिए गुरु पूर्णिमा का दिन नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आएगा. कार्यस्थल पर सराहना मिलेगी और लंबे समय से अटके कार्य पूरे हो सकते हैं. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा और परेशानियों का समाधान होगा. व्यक्तित्व में आकर्षण और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

Disclaimer: ये आर्टिकल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता है.

calender
09 July 2025, 09:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag