score Card

डॉलर की बादशाहत पर ट्रंप का ऐलान, कहा- चुनौती देने वालों को चुकानी होगी भारी कीमत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक मुद्रा व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर अमेरिकी डॉलर की वैश्विक बादशाहत को चुनौती दी गई, तो यह अमेरिका के लिए किसी विश्व युद्ध को हारने जैसा होगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर डॉलर की ताकत को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. व्हाइट हाउस में आयोजित एक कैबिनेट मीटिंग के दौरान ट्रंप ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अमेरिकी डॉलर की वैश्विक स्थिति को चुनौती देने की किसी भी कोशिश को अमेरिका युद्ध सरीखा मान सकता है. उन्होंने कहा कि जो देश अमेरिकी डॉलर की जगह किसी वैकल्पिक करेंसी को लाने की सोच रहे हैं, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

ट्रंप ने कहा, “अगर डॉलर का वर्चस्व खत्म होता है, तो यह किसी विश्व युद्ध को हारने जैसा होगा. हम वही देश नहीं रहेंगे. और हम ऐसा नहीं होने देंगे.” ट्रंप के इस बयान को BRICS देशों और अन्य अमेरिकी विरोधी अर्थव्यवस्थाओं के उस प्रयास की प्रतिक्रिया माना जा रहा है, जो डॉलर को दरकिनार करने की कोशिशों में जुटे हैं.

कैबिनेट मीटिंग के दौरान ट्रंप का बयान

कैबिनेट मीटिंग के दौरान ट्रंप ने जोर देकर कहा, “मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि अगर कोई चुनौती देना चाहता है, तो दे सकता है. लेकिन उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. और मुझे नहीं लगता कि उनमें से कोई भी वह कीमत चुकाने को तैयार है.”उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका ऐसे देशों पर भारी टैक्स लगाएगा जो डॉलर की जगह किसी अन्य मुद्रा को बढ़ावा देंगे. उन्होंने साफ किया कि यह रणनीतिक युद्ध से कम नहीं है.

पिछले राष्ट्रपति मूर्ख थे

ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “अगर आपके पास पिछली बार जैसा कोई मूर्ख राष्ट्रपति हो, तो आप डॉलर स्टैंडर्ड खो बैठते हैं. फिर आपके पास डॉलर नहीं बचते और हम विश्व मुद्रा का दर्जा गंवा देते. यह एक युद्ध हारने जैसा होता.”

“डॉलर इज किंग... और मैं इसे ऐसे ही रखूंगा”

ट्रंप ने अमेरिकी व्यापार नीति को आक्रामक बनाए रखने का संकल्प दोहराते हुए कहा, “द डॉलर इज किंग. और हम इसे ऐसे ही बनाए रखेंगे.” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कई देशों को कॉल किया है और अब वे अमेरिका के सामने झुकने को तैयार हैं.

1 अगस्त से लागू होंगे नए टैरिफ

ट्रंप ने जानकारी दी कि अमेरिका ने जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले उत्पादों पर 25% टैक्स लगा दिया है. इसके अलावा 12 अन्य देशों पर भी नए टैरिफ लगाए गए हैं, जो 1 अगस्त से प्रभाव में आएंगे. उन्होंने कहा, “सालों तक ये देश हमें लूटते रहे और हमारे पास ऐसा कोई राष्ट्रपति नहीं था जो इसे समझ सके. अब सब कुछ बदल चुका है.”

अमेरिकी प्रतिबंधों और टैरिफ नीति

ट्रंप के बयानों से यह साफ हो गया है कि अमेरिका अब डॉलर की वैश्विक स्थिति को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा. अमेरिकी प्रतिबंधों और टैरिफ नीति का असर उन देशों पर खासतौर से पड़ सकता है जो BRICS जैसी यूनियनों के जरिए डॉलर से स्वतंत्र होने की कोशिश कर रहे हैं.

calender
09 July 2025, 09:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag