score Card

कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे, BAPS ने कहा 'नफरत को कभी जड़ नहीं जमाने देंगे'

कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एकश्री स्वामीनारायण मंदिर में रविवार को भारत विरोधी नारों के साथ तोड़फोड़ की गई. यह घटना लॉस एंजिल्स में तथाकथित 'खालिस्तानी रेफरेंडम' से कुछ दिन पहले की है. अमेरिका के BAPS के आधिकारिक पेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना के बारे में बताते हुए कहा कि यह हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत का एक और प्रदर्शन था. इसने कहा कि समुदाय 'नफरत को कभी जड़ नहीं जमाने देगा' और शांति और करुणा कायम रहेगी

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एकश्री स्वामीनारायण मंदिर में रविवार को भारत विरोधी नारों के साथ तोड़फोड़ की गई. यह घटना लॉस एंजिल्स में तथाकथित 'खालिस्तानी रेफरेंडम' से कुछ दिन पहले की है.

'नफरत को कभी जड़ नहीं जमाने देंगे'

अमेरिका के BAPS के आधिकारिक पेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना के बारे में बताते हुए कहा कि यह हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत का एक और प्रदर्शन था. इसने कहा कि समुदाय 'नफरत को कभी जड़ नहीं जमाने देगा' और शांति और करुणा कायम रहेगी

एक्स पर एक पोस्ट में BAPS पब्लिक अफेयर्स ने लिखा, "एक और मंदिर अपवित्रता के सामने, इस बार चिनो हिल्स, कैलिफोर्निया में, हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ़ डटकर खड़ा है. चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर, हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे. हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा कायम रहे."

पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं

उल्लेखनीय है कि चिनो हिल्स पुलिस विभाग ने इस घटना के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (सीओएचएनए) ने भी एक्स पर घटना की जानकारी शेयर करते हुए कहा कि कैलिफोर्निया में प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर का अपमान लॉस एंजिल्स में "तथाकथित खालिस्तान रेफरेंडम" से पहले हुआ है.

calender
09 March 2025, 08:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag