score Card

हजारों साल पुराना शिव मंदिर, जहां शिवलिंग से बहता है दिव्य जल, अनसुलझा है रहस्य

Gujarat MysteriousTemple: भारत में भगवान शिव के कई प्राचीन और चमत्कारी मंदिर मौजूद हैं, लेकिन गुजरात में स्थित वैजनाथ महादेव मंदिर एक अनोखी रहस्य से भरी धरोहर है. इस मंदिर में एक अद्वितीय शिवलिंग स्थापित है, जिसमें छोटे-छोटे छेद हैं और उनमें से रहस्यमयी जल लगातार बहता रहता है. आश्चर्य की बात यह है कि इस जल का स्रोत आज तक कोई भी नहीं जान पाया है. वैज्ञानिक और पुरातत्वविदों की कई कोशिशों के बावजूद इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया. आइए जानते हैं इस रहस्यमयी मंदिर की अनोखी विशेषताओं के बारे में.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Gujarat MysteriousTemple: भारत के मंदिर अपनी अद्भुत स्थापत्य कला और चमत्कारी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध हैं. लेकिन गुजरात में स्थित वैजनाथ महादेव मंदिर एक ऐसा रहस्यमयी स्थल है, जो श्रद्धालुओं और वैज्ञानिकों के लिए आज भी पहेली बना हुआ है. इस मंदिर में एक अनोखा शिवलिंग स्थापित है, जिसमें छोटे-छोटे छेद हैं और उनमें से रहस्यमयी जल निरंतर बहता रहता है. हालांकि, अब तक कोई भी इस जल के स्रोत का पता नहीं लगा सका है. इस मंदिर की मान्यता और इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ बताया जाता है. आइए जानते हैं इस चमत्कारी मंदिर के रहस्यों के बारे में.  

गुजरात के आनंद जिले में स्थित है वैजनाथ महादेव मंदिर  

भगवान शिव का यह चमत्कारी मंदिर गुजरात के आनंद जिले के जितोदिया गांव में जितोदिया-मोगरी रोड पर स्थित है. इस मंदिर का उल्लेख प्राचीन ग्रंथों में भी मिलता है. कहा जाता है कि इस मंदिर पर मुगलों और अन्य आक्रमणकारियों ने कई बार हमला किया, लेकिन इसकी दिव्यता को कोई क्षति नहीं पहुंचा सका. मंदिर के पास उन वीर योद्धाओं की समाधियां भी बनी हुई हैं, जिन्होंने इसकी रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे.  

शिवलिंग में छोटे-छोटे छेद, जहां से बहता है रहस्यमयी जल  

इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है यहां स्थित शिवलिंग, जिसमें छोटे-छोटे छेद हैं और उनमें से लगातार जल बहता रहता है. इस जल का स्रोत क्या है, यह आज तक कोई नहीं जान पाया. वैज्ञानिक और पुरातत्वविद भी इस रहस्य को सुलझाने में असफल रहे हैं.  

स्थानीय लोग इसे 'शिव गंगा' मानते हैं  

इस मंदिर से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार, प्राचीन सरस्वती नदी इस शिवलिंग के नीचे प्रवाहित होती थी. इसी कारण यहां से जल बहता रहता है, जिसे श्रद्धालु 'शिव गंगा' के नाम से जानते हैं. लोगों का मानना है कि यह जल गंगाजल के समान पवित्र है और इसमें कई रोगों को ठीक करने की क्षमता है. यही वजह है कि भक्त इसे प्रसाद रूप में ग्रहण करते हैं.  

महाभारत काल से जुड़ी है इस मंदिर की कहानी  

इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा बताया जाता है. मान्यता है कि पांडव पुत्र भीम ने यहां भगवान शिव की पूजा की थी और उसी समय इस शिवलिंग की स्थापना की गई थी. उस समय यह क्षेत्र हिडिंबा वन के नाम से प्रसिद्ध था. कालांतर में यह शिवलिंग भूमिगत हो गया और सदियों तक गायब रहा.  

राजा सिद्धार्थ जयसिंह सोलंकी को आया था सपना  

कहते हैं कि गुजरात के राजा सिद्धार्थ जयसिंह सोलंकी के शासनकाल में इस क्षेत्र में खुदाई की गई, तब यह शिवलिंग पुनः प्रकट हुआ. राजा ने इसे मंदिर में स्थापित करने का निर्णय लिया, लेकिन कोई भी इसकी जड़ तक नहीं पहुंच सका. इसके बाद भगवान शिव ने राजा को सपने में दर्शन दिए और यहीं पर मंदिर बनाने का आदेश दिया. तब से लेकर आज तक यह मंदिर हजारों भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है.

क्या है इस मंदिर का आध्यात्मिक महत्व?  

- इस मंदिर को शिवजी के अद्भुत चमत्कारों में से एक माना जाता है.  

- यहां का जल रोगनाशक माना जाता है और भक्त इसे औषधि के रूप में ग्रहण करते हैं.  

- महाशिवरात्रि और सावन के महीने में यहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.  

- मंदिर के आसपास का वातावरण शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है.  

वैजनाथ महादेव मंदिर शिवभक्तों के लिए एक रहस्यमयी और दिव्य स्थल है. यहां का शिवलिंग और उससे बहने वाला रहस्यमयी जल न केवल श्रद्धालुओं को आश्चर्यचकित करता है, बल्कि वैज्ञानिकों के लिए भी एक चुनौती बना हुआ है. इस मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथाएं और ऐतिहासिक तथ्य इसे और भी खास बनाते हैं. अगर आप भी भगवान शिव के अद्भुत चमत्कारों का अनुभव करना चाहते हैं, तो इस मंदिर के दर्शन जरूर करें.  

calender
14 February 2025, 11:26 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag