Jammu & Kashmir : बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवाना पहला जत्था, प्रशासन ने दिखाई हरी झंडी

Budha Amarnath : आज जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय पुंछ जिले में स्थित बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा शुरू हो गई है. भगवती नगर आधार शिविर से एक हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Budha Amarnath Yatra 2023 : सावन का पावन महीना चल रहा है. हर कोई शिव भक्ति में लीन है. भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं. भारी संख्या में लोग अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं. अब जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय पुंछ जिले में स्थित भगवान शिव को समर्पित बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा शुरू हो गई है. दरअसल शुक्रवार 18 अगस्त को पूजा-अर्चना के साथ भगवती नगर आधार शिविर से एक हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ. आपको बता दें कि जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बम बम भोले, हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगाए. सुरक्षा के साथ यात्रा को रवाना किया गया.

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो