score Card

21 जुलाई राशिफल: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, व्यापार में दिखेगी तेजी

आज का दिन कई राशियों के लिए आर्थिक लाभ, व्यापार में सफलता और यात्रा के योग लेकर आया है, जबकि कुछ को स्वास्थ्य और खर्चों पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है. ग्रहों की चाल के अनुसार मेष, वृषभ, सिंह और मीन राशि वालों के लिए दिन विशेष शुभ रहेगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आज के ग्रहों की स्थिति की बात करें तो चंद्रमा और शुक्र वृषभ राशि में हैं. गुरु मिथुन राशि में स्थित हैं, जबकि सूर्य और बुध कर्क राशि में भ्रमण कर रहे हैं. सिंह राशि में मंगल और केतु, कुंभ में राहु और मीन राशि में शनि गोचर कर रहे हैं. इस खगोलीय स्थिति का प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग ढंग से पड़ रहा है.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए यह समय आर्थिक रूप से लाभदायक रहेगा. कुटुंब में वृद्धि संभव है और स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम और संतान का साथ मिलेगा, व्यापारिक स्थिति बेहतर रहेगी. वृषभ राशि के जातकों में आत्मविश्वास और आकर्षण बढ़ेगा. जो चाहा वह मिलेगा, स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार अनुकूल रहेंगे.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों को खर्चों पर ध्यान देना होगा, नहीं तो कर्ज के हालात बन सकते हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, जबकि प्रेम-संतान में थोड़ी दूरी रह सकती है. कर्क राशि के लिए दिन शुभ है. आर्थिक लाभ, यात्रा और शुभ समाचार के योग बन रहे हैं। प्रेम और व्यापार में प्रगति होगी.

सिंह राशि

सिंह राशि को कोर्ट-कचहरी में सफलता मिलेगी. पिता का सहयोग मिलेगा और व्यापार में बढ़ोतरी होगी. कन्या राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा. यात्रा, धर्म-कर्म और व्यावसायिक मामलों में सफलता मिलेगी.

तुला राशि

तुला राशि के लिए दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है. चोट या विवाद की स्थिति बन सकती है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन व्यापार में स्थिरता रहेगी. वृश्चिक राशि के जातकों को जीवनसाथी का साथ मिलेगा. नौकरी में उन्नति के योग हैं.

धनु राशि 

धनु राशि वालों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है, लेकिन प्रेम और व्यापार की स्थिति संतुलित रहेगी. मकर राशि के लिए बुद्धिमत्ता लाभदायक साबित होगी. प्रेम, संतान और व्यापार में सफलता मिलेगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि में भौतिक सुखों में बढ़ोतरी होगी. संपत्ति और वाहन संबंधी खरीदारी संभव है. मीन राशि के लिए पराक्रम और रोज़गार में सफलता के संकेत हैं. अपनों का साथ और व्यापार में बढ़ोतरी तय है.

वृश्चिक राशि

इन राशी वालों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. जॉब की स्थिति अच्छी होगी. प्रेम औऱ व्यापार बहुत अच्छा रहेगा. 

मकर राशि 

प्रेम की स्थिति बहुत अच्छी है. बुद्धि के कारण जीवन में बहुत आगे बढ़ रहे हैं. व्यापार बेहतर रहेगा. 

मीन राशि

इन राशि वालों को पराक्रम रंग लाएगा. रोजगार में तरक्की करेंगे. प्रेम और संतान का साथ रहेगा. सफेद वस्तु का दान करें.

calender
21 July 2025, 07:16 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag