शनिदेव की क्रूर दृष्टि किन लोगों पर पड़ती है? जानिए कारण और बचाव के उपाय
हर इंसान शनि देव से डरता है, क्योंकि एक बार अगर उनकी क्रूर दृष्टि पड़ जाए, तो जीवन में मुसीबतों का तूफान आ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शनि देव अपनी यह नजर किन लोगों पर डालते हैं? चलिए, तो चलिए आज इस रहस्य को थोड़ा सरल तरीके से जानते हैं ताकि आप भी सतर्क रहे.

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में शनिदेव को कर्मफल दाता और न्याय का देवता माना गया है. मान्यता है कि व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मों के अनुसार शनिदेव उसे फल प्रदान करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में भी शनि को नवग्रहों में अत्यंत प्रभावशाली ग्रह माना गया है, जिनकी कृपा से जीवन में स्थिरता, शांति और आर्थिक समृद्धि आती है.
हालांकि, शनिदेव को क्रूर ग्रह भी कहा जाता है. उनकी वक्र यानी क्रूर दृष्टि को अशुभ माना गया है. यही कारण है कि हर व्यक्ति शनि की इस दृष्टि से बचना चाहता है, क्योंकि इसके प्रभाव से जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किन लोगों पर शनिदेव की क्रूर दृष्टि पड़ती है और इससे बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
इन लोगों पर पड़ती है शनि की क्रूर दृष्टि
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झूठी गवाही देने वाले, गरीबों को सताने वाले और दूसरों की पीठ पीछे बुराई करने वाले लोगों पर शनिदेव की वक्र दृष्टि पड़ती है. इसके अलावा जो लोग अपने गुरुजनों का अपमान करते हैं, उन्हें भी शनि के क्रोध का सामना करना पड़ता है.
ईश्वर में आस्था न रखने वाले, पशु-पक्षियों को कष्ट देने वाले व्यक्तियों पर भी शनि की क्रूर दृष्टि मानी जाती है. इसी तरह गरीबों, महिलाओं और असहाय लोगों का अधिकार छीनने वालों को भी शनिदेव के प्रकोप का सामना करना पड़ता है.
साफ-सफाई और आचरण से भी जुड़ा है शनि का प्रभाव
ऐसे लोग जो अपने आसपास या व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते, या फिर अपने घर और कार्यस्थल पर चीजों को अस्त-व्यस्त रखते हैं, उन पर भी शनि की क्रूर दृष्टि पड़ने की मान्यता है. इसके अलावा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन करने वालों पर भी शनिदेव अप्रसन्न होते हैं.
शनि की वक्र दृष्टि से बढ़ती हैं जीवन की परेशानियां
जब किसी व्यक्ति पर शनिदेव की क्रूर दृष्टि पड़ती है, तो उसके जीवन में बाधाएं आने लगती हैं. हर कदम पर संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन में तनाव, रिश्तों में खटास और मानसिक दबाव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
शनि की कृपा पाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
शनिदेव की क्रूर दृष्टि से बचने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गलत कार्यों से दूरी बनाना आवश्यक माना गया है. अच्छे कर्म करना, जरूरतमंदों की सहायता करना और अनुशासित जीवनशैली अपनाना शनि की कृपा दिला सकता है. मान्यता है कि जब व्यक्ति अपने कर्मों को शुद्ध रखता है, तो शनिदेव उसे कष्ट नहीं देते और जीवन में सकारात्मक फल प्रदान करते हैं.
Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.


