मकर संक्रांति से मौनी अमावस्या तक जनवरी 2026 में पड़ेंगे ये महापर्व, देखें पूरा हिंदू कैलेंडर
हिंदू धर्म में हर काम शुभ मुहूर्त में करना सबसे खास माना जाता है. जनवरी में मकर संक्रांति से लेकर मौनी अमावस्या तक कौन-कौन से पावन पर्व आएंगे? चलिए, देखते हैं जनवरी 2026 का पूरा कैलेंडर.

नई दिल्ली: जनवरी 2026 का महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और राष्ट्रीय पर्वों से भरपूर रहने वाला है. हर साल की तरह इस बार भी साल की शुरुआत आस्था, साधना और उत्सवों के साथ होगी. भगवान सूर्य से जुड़े महापर्व मकर संक्रांति से लेकर पितरों का आशीर्वाद दिलाने वाली मौनी अमावस्या, शक्ति साधना की गुप्त नवरात्रि और विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित वसंत पंचमी तक, जनवरी का महीना बेहद खास रहने वाला है.
इतना ही नहीं, जनवरी 2026 में स्वामी विवेकानंद और गुरु गोविंद सिंह जैसे महान व्यक्तित्वों की जयंती के साथ-साथ गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व भी मनाए जाएंगे. ऐसे में व्रत-त्योहार, जयंती और पर्वों की सही तिथियों को जानना बेहद जरूरी है. तो आइए विस्तार से जानते हैं जनवरी 2026 में पड़ने वाले सभी प्रमुख पर्वों और व्रतों की पूरी सूची.
माघ मास का पावन आरंभ
हिंदू धर्म में माघ मास को अत्यंत पुण्यदायी और पवित्र माना गया है. इस पावन महीने की शुरुआत 03 जनवरी 2026 से होगी और समापन 01 फरवरी 2026 को माघ पूर्णिमा के दिन होगा. माघ मास में गंगा स्नान, प्रयागराज में कल्पवास, व्रत, जप और तप का विशेष महत्व बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दौरान श्रीहरि और माता लक्ष्मी की पूजा करने से पूरे वर्ष सुख-समृद्धि बनी रहती है.
मकर संक्रांति
सनातन परंपरा में मकर संक्रांति को सूर्य देव की आराधना, स्नान और दान के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिसे उत्तरायण कहा जाता है. वर्ष 2026 में मकर संक्रांति का पावन पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा.
मौनी अमावस्या
माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है, जिसका विशेष धार्मिक महत्व है. यह पर्व 18 जनवरी 2026 को मनाया जाएगा. इस दिन गंगा या किसी पवित्र तीर्थ में स्नान-दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति मानी जाती है. मान्यता है कि मौन रखकर साधना करने से साधक को विशेष फल मिलता है और पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.
माघ गुप्त नवरात्रि
माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत होती है. यह पर्व देवी दुर्गा के दस महाविद्या स्वरूपों की साधना से जुड़ा है. वर्ष 2026 में गुप्त नवरात्रि 19 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक मनाई जाएगी. तंत्र और साधना मार्ग से जुड़े साधकों के लिए यह समय अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है.
वसंत पंचमी
माघ शुक्ल पंचमी को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है, जो मां सरस्वती की उपासना को समर्पित है. वर्ष 2026 में यह पर्व 23 जनवरी को पड़ेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि, ज्ञान और वाणी में वृद्धि होती है.
जनवरी 2026 के प्रमुख तीज-त्योहार और व्रत
-
01 जनवरी 2026: अंग्रेजी नववर्ष की शुरुआत, गुरु प्रदोष व्रत
-
03 जनवरी 2026: स्नान-दान की पौष पूर्णिमा, शाकंभरी जयंती, माघ मास प्रारंभ
-
05 जनवरी 2026: गुरु गोविंद सिंह जयंती
-
06 जनवरी 2026: सकट चौथ, सौभाग्यसुंदरी व्रत
-
12 जनवरी 2026: स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस
-
13 जनवरी 2026: लोहड़ी
-
14 जनवरी 2026: मकर संक्रांति, षटतिला एकादशी, पोंगल, उत्तरायण
-
15 जनवरी 2026: संक्रांति पुण्यकाल, षटतिला एकादशी, कृष्ण कूर्म द्वादशी, मट्टू पोंगल, माघ बिहु
-
16 जनवरी 2026: शुक्र प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, शबे मेराज
-
18 जनवरी 2026: मौनी अमावस्या, माघ अमावस्या
-
19 जनवरी 2026: माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
-
20 जनवरी 2026: चंद्र दर्शन
-
22 जनवरी 2026: गणेश जयंती, रामलला प्रतिष्ठा दिवस, गौरी-गणेश चतुर्थी
-
23 जनवरी 2026: वसंत पंचमी, सरस्वती जयंती, सुभाष चंद्र बोस जयंती
-
24 जनवरी 2026: स्कंद षष्ठी
-
25 जनवरी 2026: भानु सप्तमी, रथ सप्तमी, नर्मदा जयंती
-
26 जनवरी 2026: गणतंत्र दिवस, भीमाष्टमी
-
29 जनवरी 2026: जया एकादशी व्रत, भीष्म द्वादशी
-
30 जनवरी 2026: जया एकादशी व्रत पारण, गांधीजी पुण्यतिथि, शुक्र प्रदोष व्रत
Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.


