3 अप्रैल को मंगल का कर्क राशि में गोचर, जानें किस राशि को मिलेगा सफलता का शुभ संकेत!
3 अप्रैल 2025 को मंगल का गोचर मिथुन से कर्क राशि में होगा, जिससे कई राशियों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं. कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के लिए ये समय शुभ रहेगा, क्योंकि उन्हें करियर, आर्थिक स्थिति और भाग्य में सुधार देखने को मिलेगा.

ग्रहों के सेनापति मंगल का गोचर 3 अप्रैल 2025 को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेगा. कर्क राशि चंद्रमा के आधिपत्य में होती है और ये मंगल के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है. इस गोचर का कई राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. जहां कुछ राशियों के लिए ये समय बहुत ही लाभकारी साबित होगा, वहीं अन्य के लिए इसे समझदारी से निपटने का वक्त हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मंगल का कर्क गोचर किन-किन राशियों के लिए शुभ रहेगा और किसे मिलेगा भाग्य का साथ.
कन्या राशि:
कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर बहुत ही लाभकारी रहेगा. मंगल जब आपकी राशि के 11वें भाव में गोचर करेंगे, तो ये आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा. धन संचय में सफलता मिलेगी और व्यापार में मुनाफा होगा. इस दौरान आपके सामाजिक कद में भी वृद्धि होगी और ऑफिस में आपके हुनर को पहचान मिलेगी. इस समय में आप अपने करियर में नए अवसरों का सामना करेंगे और महत्वपूर्ण फैसले ले सकेंगे.
तुला राशि:
तुला राशि वालों के लिए भी ये गोचर सकारात्मक रहेगा. मंगल आपकी राशि के करियर और व्यवसाय से संबंधित भाव में गोचर करेंगे, जिससे आपको नए और बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है. व्यापारियों को अच्छे मुनाफे का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी के योग बनेंगे. मंगल के इस गोचर से कार्यों में विघ्न-बाधाएं दूर होंगी और काम में गति आएगी.
वृश्चिक राशि:
वृश्चिक राशि के लिए मंगल का कर्क राशि में गोचर बेहद शुभ रहेगा. मंगल जब आपकी राशि के भाग्य भाव में गोचर करेंगे, तो आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. ये समय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा. सफलता मिलने के आसार मजबूत होंगे और कोई बड़ा सपना पूरा हो सकता है. इस दौरान आप आर्थिक रूप से भी बेहतर स्थिति में आ जाएंगे और जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे.
मंगल कर्क राशि में कब तक रहेंगे?
मंगल 6 जून 2025 तक कर्क राशि में रहेंगे और इसके बाद 7 जून 2025 को सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान मंगल के प्रभाव से कुछ राशियों को अपार लाभ मिलेगा और उन्हें भाग्य का साथ मिलेगा, वहीं कुछ राशियों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी जानकारी का Jbt news दावा नहीं करता कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं. इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.