गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर-परिवार पर पड़ सकता है बुरा असर

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव दोनों का प्रिय माना जाता है. धर्म शास्त्रों में इस दिन कुछ खास नियम बताए गए हैं. खासकर ये कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें गुरुवार को करने से महापाप लगता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में सप्ताह के हर दिन का अपना अलग धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व बताया गया है. प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता और ग्रह से जुड़ा होता है. इन्हीं में गुरुवार का दिन विशेष रूप से पूजनीय माना जाता है, जो जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन श्रद्धालु व्रत रखकर और विधि-विधान से नारायण की आराधना करते हैं.

सनातन मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. यह दिन बृहस्पति देव से भी जुड़ा हुआ है, जिन्हें ज्ञान, धर्म और संतान सुख का कारक माना जाता है. इसी कारण धर्मशास्त्रों में गुरुवार को लेकर कुछ नियम और निषेध बताए गए हैं. मान्यता है कि इस दिन कुछ कार्य करने से महापाप लगता है और गुरु दोष का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं वे छह काम, जिन्हें गुरुवार को करने से बचना चाहिए.

गुरुवार का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व

गुरुवार को गुरु ग्रह का दिन कहा जाता है. बृहस्पति देव को जीवन में मार्गदर्शन, संस्कार, शिक्षा और वैवाहिक सुख का प्रतीक माना गया है. इसलिए इस दिन आचरण, व्यवहार और कर्मों में विशेष संयम रखने की सलाह दी जाती है.

गुरुवार को न करें ये काम

 संतान से जुड़े शुभ कार्य न करें
गुरुवार के दिन संतान से संबंधित कार्य जैसे नामकरण या अन्य संस्कार करने से मना किया गया है. चूंकि बृहस्पति को संतान सुख का ग्रह माना जाता है, इसलिए इस दिन ऐसे कार्य वर्जित बताए गए हैं.

पवित्र वृक्षों की कटाई-छंटाई से बचें
गुरुवार को केला, तुलसी और पीपल जैसे पवित्र पेड़ों की कटाई या छंटाई नहीं करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से गुरु दोष लग सकता है और शुभ फल बाधित हो सकते हैं.

बाल, दाढ़ी और नाखून न कटवाएं
धार्मिक विश्वासों के अनुसार, गुरुवार को बाल, दाढ़ी या नाखून काटना निषिद्ध है. इससे गुरु की शक्ति कमजोर हो सकती है, जिसके कारण शिक्षा और नौकरी से जुड़ी परेशानियां आ सकती हैं.

 कुछ वस्तुओं की खरीदारी न करें
गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े, झाड़ू और स्टील के बर्तन खरीदने से बचने की सलाह दी जाती है. मान्यता है कि इससे आय प्रभावित हो सकती है और घर में दरिद्रता आ सकती है.

 क्रोध और गृह कलह से दूर रहें
विवाहित लोगों को गुरुवार के दिन विशेष रूप से संयम रखने की सलाह दी जाती है. इस दिन क्रोध करने या घर में कलह होने से दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है, क्योंकि गुरु को गृहस्थ जीवन का कारक माना जाता है.

 गुरु और बुजुर्गों का अपमान न करें
गुरुवार को गुरु, वरिष्ठ परिजनों या वृद्ध व्यक्तियों के प्रति कटु वचन कहना या उनका अपमान करना वर्जित है. ऐसा करने से कुंडली में गुरु कमजोर हो सकते हैं और जीवन में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं.

गुरुवार को क्या करें

मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा, पीले वस्त्र धारण करना, जरूरतमंदों को दान देना और बृहस्पति मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है. इससे गुरु ग्रह मजबूत होता है और जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है.

Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag