Shukrawar ke upay: आज के दिन करें लाल किताब के ये अचूक उपाय, धन बरसायेंगी माता लक्ष्मी

Shukrawar ke upay: आज शुक्रवार है और आज के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है साथ ही आज के दिन कुछ विशेष चीजों पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी होता है.आइए जानें कैसे?

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • आज शुक्रवार है और आज के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

Shukrawar ke upay: आज का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है. आज के दिन माता लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा-अर्चना की जाती है. इसके अलावा आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. हिंदू धर्म में आज का दिन वैभव लक्ष्मी का माना जाता है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति आज के दिन सच्चे मन से माता वैभव लक्ष्मी की पूजा करते हैं उनके जीवन में अनेक प्रकार की समस्याएं दूर होती है. साथ ही घर में सुख-शांति का वास होता है. लेकिन आज के दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.

माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की लगाएं तस्वीर

शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि हर किसी के घर में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की तस्वीर होनी बेहद जरूरी होती है. पूरे विधि और विधान से दोनों की पूजा करनी चाहिए. कहा जाता है कि जिस में एक साथ माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है उस घर में नाकारत्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं हो पाता है.

तेल का दीपक

हिदूं धर्म में आज का दिन काफी खास माना गया है. आप जब भी शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें तो एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि पूजा के दौरान 11 दिनों तक तेल का दीपक जलाना चाहिए ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का विकास होता है.

हर शुक्रवार को जाएं मंदिर

आप जब भी शुक्रवार का व्रत करते हैं तो उस दिन मंदिर अवश्य जाना चाहिए. मंदिर जाकर वहां मौजूद भूखे लोगों को खाना खिलाएं साथ ही दान-पुण्य करना न भूलें. यदि आप ऐसा करते हैं तो माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होकर आपके जीवन में धन की वर्षा कर सकते हैं.

Disclaimer: यहां पर मौजूद जानकारी के लिए Thejbt.com किसी भी प्रकार की मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को प्रयोग में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

    ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग वीडियो

    close alt tag