score Card

तुलसी का एक छोटा पत्ता कर सकता है धन-दौलत में चमत्कारिक बढ़ोतरी! बस रोज़ करें ये एक खास काम

सनातन धर्म में तुलसी को सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. कहा जाता है कि जहां तुलसी रहती हैं, वहां मां लक्ष्मी खुद वास करती हैं.ज्योतिष और पुराने शास्त्रों में एक छोटा-सा उपाय बताया गया है जो इतना चमत्कारी है कि सिर्फ एक तुलसी के पत्ते से सात जन्मों तक चली आ रही गरीबी भी दूर हो सकती है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: सनातन धर्म में तुलसी को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा स्थापित करने और उसकी नियमित सेवा करने से जीवन में समृद्धि, सौभाग्य और शांति का वास होता है. इसी कारण एकादशी सहित कई शुभ अवसरों पर तुलसी पूजा और उससे जुड़े उपायों का विशेष महत्व बताया गया है.

ज्योतिषविदों के अनुसार तुलसी का एक छोटा-सा पत्ता भी अत्यंत चमत्कारी प्रभाव रखता है. सही विधि से किए गए तुलसी उपाय न केवल आर्थिक समस्याओं को दूर करते हैं, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और लक्ष्मी-कृपा को भी बढ़ाते हैं.

आर्थिक तंगी दूर करने का तुलसी उपाय

ज्योतिषविद बताते हैं कि यदि कोई व्यक्ति पैसों की कमी से जूझ रहा हो या आय के साधनों में रुकावट महसूस कर रहा हो, तो उसे एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय अवश्य करना चाहिए. प्रातः स्नान के बाद तुलसी को प्रणाम कर उसका एक पत्ता तोड़ें और उसे लाल कपड़े में रखें. यह पत्ता “माता लक्ष्मी के चरणों में रखकर धन-धान्य में वृद्धि की कामना करें.


इसके बाद इस पत्ते को उसी लाल कपड़े में लपेटकर धन रखने के स्थान या तिजोरी में सुरक्षित रख दें. कहा जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और माता लक्ष्मी का वास बना रहता है. परिणामस्वरूप आर्थिक हालात सुधरने लगते हैं और गरीबी सात जन्मों तक घर की चौखट के पास भी नहीं आती.

रविवार और एकादशी पर तुलसी दल अर्पित करने का महत्व

रविवार, एकादशी या किसी भी विशेष पर्व के दिन भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्थात तुलसी का पत्ता भोग के रूप में चढ़ाना अत्यंत शुभ माना गया है. यदि यह प्रयोग एकादशी पर किया जा रहा है, तो एक दिन पूर्व ही पत्ता तोड़कर रख लेना चाहिए, क्योंकि “एकादशी के दिन तुलसी पत्र नहीं तोड़ना चाहिए. भगवान विष्णु तुलसी दल को अत्यंत प्रिय मानते हैं. मान्यता है कि श्रद्धापूर्वक अर्पित किया गया तुलसी पत्ता भक्त की मनोकामनाओं की पूर्ति करा सकता है.

तुलसी से जुड़े इन नियमों का रखें विशेष ध्यान

  • एकादशी तिथि पर कभी भी तुलसी का पत्ता न तोड़ें.

  • मुरझाए या सूखे पत्ते का उपयोग न करें.

  • पत्ते को काले या सफेद कपड़े में न लपेटें.

  • तुलसी का पत्ता तोड़ने से पहले स्नान अवश्य करें और तुलसी को प्रणाम करें.

  • पत्ता झटके से या नाखून से न नौचें, बल्कि कोमलता से तोड़ें.

 

Disclaimer:- इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जागरूकता, धार्मिक मान्यताओं के लिए है. किसी भी तरह की डाइट या हेल्थ रूटीन शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर या न्यूट्रिशन एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.

calender
23 November 2025, 08:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag