विवाह पंचमी 2025: 24 या 25 नवंबर? जानें पूजा की शुभ मुहूर्त और तिथि
विवाह पंचमी वो खास दिन जब स्वयं भगवान राम और माता सीता ने विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर संसार को सच्चे प्रेम और धर्म की सबसे सुंदर मिसाल दी थी. हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को यह पर्व बड़े उत्साह से मनाया जाता है. मंदिरों में राम-सीता की झांकियां सजती हैं, रामलीला के मंच पर विवाह का दृश्य जीवंत हो उठता है और घर-घर में भक्त राम-जानकी की आरती उतारते हैं.

नई दिल्ली: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि हिंदू धर्म में अत्यंत पूजनीय मानी जाती है. मान्यता है कि इसी तिथि पर भगवान श्रीराम और माता सीता का दिव्य विवाह संपन्न हुआ था. इसलिए यह दिन श्रीराम विवाहोत्सव या विवाह पंचमी के रूप में विशेष श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है.
इस बार विवाह पंचमी का पावन पर्व 25 नवंबर 2025, मंगलवार को आ रहा है. इस तिथि को भगवान राम और माता सीता की आराधना व विवाह-संस्कार करवाना अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना जाता है.
विवाह पंचमी 2025 तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह की पंचमी तिथि का प्रारंभ 24 नवंबर को रात 9:22 बजे होगा. वहीं तिथि का समापन 25 नवंबर को रात 10:56 बजे होगा. उदयातिथि के आधार पर विवाह पंचमी का पर्व 25 नवंबर को ही मनाया जाएगा.
विवाह पंचमी पर कैसे करें श्रीराम–सीता विवाह
विवाह पंचमी के दिन प्रातः स्नान कर श्रीराम विवाह का संकल्प लें और शुभ कार्य की शुरुआत करें. इसके बाद श्रीराम और माता सीता की प्रतिमाओं/प्रतिकृतियों की स्थापना करें. श्रीराम को पीले तथा माता सीता को लाल वस्त्र अर्पित करें. इसके पश्चात बालकांड में वर्णित विवाह प्रसंग का पाठ करें या ऊं जानकीवल्लभाय नमः” मंत्र का जाप करें. फिर माता सीता और भगवान राम का पावन गठबंधन कर आरती उतारें और गांठ लगे वस्त्रों को सुरक्षित रख लें.
विवाह पंचमी के दिन किए जाने वाले शुभ कार्य
-
यदि विवाह में बाधाएं आ रही हों तो इस दिन भगवान राम और माता सीता की पूजा करने से मनचाहा विवाह होने का वरदान प्राप्त हो सकता है.
-
वैवाहिक जीवन की समस्याओं का निवारण भी इस दिन की गई संयुक्त उपासना से होता है.
-
इस दिन बालकांड में भगवान राम और माता सीता के विवाह प्रसंग का पाठ अत्यंत शुभ माना जाता है.
-
संपूर्ण रामचरित मानस का पाठ करने से पारिवारिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.


