score Card

आज के दिन लगेगा सूर्य ग्रहण, सर्वार्थ सिद्धि का बन रहा योग, जानें मुहूर्त और राहुकाल

Pitra Paksha: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण और सर्व पितृ अमावस्या बुधवार को है. यह सूर्य ग्रहण 6 घंटे 4 मिनट के लिए लगेगा. अमावस्या के दिन बुधवार व्रत भी है. इस दिन अश्विन कृष्ण अमावस्या तिथि, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, ब्रह्म योग, चतुष्पाद करण, उत्तर का दिशाशूल और कन्या राशि का चंद्रमा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Pitra Paksha: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण और सर्व पितृ अमावस्या बुधवार यानी आज है. इस दिन अश्विन कृष्ण अमावस्या तिथि, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, ब्रह्म योग, चतुष्पाद करण, उत्तर का दिशाशूल और कन्या राशि का चंद्रमा है. सूर्य ग्रहण रात में 9 बजकर 13 मिनट से लगेगा. ये सूर्य ग्रहण 6 घंटे 4 मिनट के लिए लगेगा. उसके बाद इसका मोक्ष होगा. ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इस वजह से इसका सूतक काल नहीं लगेगा. ऐसे में मांगलिक कार्यों पर कोई रोक नहीं होगी. सूर्य ग्रहण से पहले दिन में सर्व पितृ अमावस्या है.

 इस अवसर पर पूर्णिमा तिथि वाले पितरों और जिनकी तिथि ज्ञात नहीं होती है, उनका तर्पण, श्राद्ध आदि करते हैं. सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितर पितृ लोक वापस चले जाते हैं. पितरों को तृप्त करने और पितृ दोष की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान, ब्राह्मण भोज, पंचबलि, त्रिपिंडी श्राद्ध आदि कर्म किए जाते हैं. सर्व पितृ अमावस्या से पितृ पक्ष का समापन हो जाता है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है.

गणेश जी की पूजा

सर्व पितृ अमावस्या के दिन बुधवार व्रत भी है. जिनकी कुंडली बुध का दोष हो, उनको बुधवार व्रत के साथ गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. गणपति महाराज को मूंग के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. बुध के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. इस उपाय से बुध मजबूत होगा और उसके शुभ प्रभाव जीवन में दिखाई देंगे. गणेश जी की पूजा में मोदक, सिंदूर, गेंदे का फूल, दूर्वा, केला आ​दि जरूर रखते हैं. पूजा में तुलसी के पत्ते वर्जित हैं. 

आज का पंचांग, 2 अक्टूबर 2024

➤आज की तिथि- अमावस्या – 12:18 ए एम, 3 अक्टूबर तक, उसके बाद प्रतिपदा
➤आज का नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी – 12:23 पी एम तक, फिर हस्त
➤आज का करण- चतुष्पाद – 10:58 ए एम तक, नाग – 12:18 ए एम, 3 अक्टूबर तक, फिर किंस्तुघ्न
➤आज का योग- ब्रह्म – 03:22 ए एम, 3 अक्टूबर तक, फिर इन्द्र
➤आज का पक्ष- कृष्ण
➤आज का दिन- बुधवार
➤चंद्र राशि- ​कन्या

आज का शुभ मुहूर्त और योग

➤ब्रह्म मुहूर्त: 04:38 ए एम से 05:26 ए एम
➤अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
➤विजय मुहूर्त: 02:09 पी एम से 02:56 पी एम
➤सर्वार्थ सिद्धि योग: दोपहर 12:23 बजे से कल सुबह 06:15 बजे तक

calender
02 October 2024, 07:07 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag