24 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर बन रहे हैं विशेष योग, जानिए शुभ मुहूर्त
हरियाली अमावस्या पर भगवान शिव और पितरों की पूजा से जीवन के संकट दूर होते हैं. आज शुभ योगों में पूजा कर पितृ कृपा और सुख-शांति प्राप्त की जा सकती है.

आज 24 जुलाई 2025 को हरियाली अमावस्या का पावन पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान शिव और पितरों की विशेष पूजा का विधान है. धार्मिक मान्यता है कि इस तिथि पर महादेव और पूर्वजों की उपासना करने से जीवन में आ रहे कष्ट, मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह से मुक्ति मिलती है. साथ ही पितृ कृपा से सुख-समृद्धि और मानसिक शांति प्राप्त होती है.
इस साल हरियाली अमावस्या पर कई शुभ योगों का संयोग बना है. पंचांग के अनुसार, तिथि कृष्ण अमावस्या है और मास सावन पूर्णिमांत है. दिन गुरुवार, संवत 2082 है. अमावस्या तिथि 25 जुलाई की रात 12:40 बजे तक प्रभावी रहेगी.
आज के विशेष योग और समय विवरण
योग: हर्षण योग सुबह 09:51 तक
करण: चतुष्पद दोपहर 01:31 तक
सूर्योदय: 05:38 बजे
सूर्यास्त: 07:17 बजे
चंद्रास्त: 07:16 बजे
सूर्य राशि: कर्क
चंद्र राशि: मिथुन
शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:00 से 12:55
अमृत काल: 02:26 से 03:58 तक
राहु काल: 02:10 से 03:52 तक
गुलिक काल: 09:03 से 10:45 तक
यमगण्ड काल: 05:38 से 07:20 तक
आज का नक्षत्र
चंद्र पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करेगा, जो शाम 04:43 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस नक्षत्र के जातक सामान्यतः ज्ञानवान, आध्यात्मिक, दयालु और संवाद में दक्ष होते हैं. इसके स्वामी बृहस्पति हैं और प्रतीक धनुष-तरकश है.
पितृ पूजन मंत्र
ॐ पितृ देवतायै नमः
ॐ आगच्छन्तु मे पितर...
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे...
ॐ पितृगणाय विद्महे...
ॐ देवताभ्यः पितृभ्यश्च...


