Surya Grahan : आज लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए क्या है धार्मिक मान्यताएं
Surya Grahan : आज साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण को लेकर पुराणों में भी लिखा हुआ है. माना जाता है पहला सूर्य ग्रहण समुद्र मंथन के समय लगा था.
Surya Grahan 2023 : शनिवार 14 अक्टूबर यानी आज साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा. यह रात 8 बजकर 34 मिनट पर लगेगा और रविवार 15 अक्टूबर को देर रात 2.25 मिनट पर समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण पूरे 5 घंटे 51 मिनट तक रहेगा. इससे पहले सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लगा था. वहीं भारत में सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. आपको बता दें सूर्य ग्रहण को लेकर पुराणों में भी लिखा हुआ है. माना जाता है पहला सूर्य ग्रहण समुद्र मंथन के समय लगा था. वहीं रामायण के अरण्य कांड के समय भी सूर्य ग्रहण था. भगवान राम ने खर-दूषण का वध इस दौरान ही किया था. वहीं पांडव जुए में सूर्य ग्रहण में ही हारे थे.