score Card

Predictions of Baba Vanga: राजनीति में होगी बड़ी उथल-पुथल, इस पार्टी को लेकर बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी

दुनिया में कई ज्योतिषी हुए हैं. उनमें से कई अपनी भविष्यवाणियों के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं. इसमें बाबा वेंगा भी शामिल हैं. बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में ही सैकड़ों वर्ष बाद विश्व में घटित होने वाली घटनाओं की भविष्यवाणी कर दी थी. कुछ लोग तो यह भी दावा करते हैं कि बाबा वेंगा द्वारा की गई कुछ भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं. जिसमें अमेरिका पर हमला और हिटलर की मौत जैसी कुछ घटनाएं शामिल हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दुनिया में कई ज्योतिषी हुए हैं. उनमें से कई अपनी भविष्यवाणियों के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं. इसमें बाबा वेंगा भी शामिल हैं. बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में ही सैकड़ों वर्ष बाद विश्व में घटित होने वाली घटनाओं की भविष्यवाणी कर दी थी. कुछ लोग तो यह भी दावा करते हैं कि बाबा वेंगा द्वारा की गई कुछ भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं. जिसमें अमेरिका पर हमला और हिटलर की मौत जैसी कुछ घटनाएं शामिल हैं.

इसी बीच बाबा वेंगा तूफान में फंस गईं. तूफान में फंसने की वजह से उनकी आंखों की रोशनी चली गई और फिर यह भी दावा किया जाता है कि उन्हें दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई थी. बाबा वेंगा को बाल्कन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है. उनका जन्म बुल्गारिया में हुआ था.

जीवनकाल में कुछ राजनीतिक भविष्यवाणियां

इस बीच, बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में कुछ राजनीतिक भविष्यवाणियां भी की हैं . बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2076 तक पूरी दुनिया पर एक बार फिर कम्युनिस्टों का राज होगा. 2076 तक विश्व राजनीति में बड़ा उलटफेर होगा. धीरे-धीरे पूरी दुनिया में साम्यवाद और समाजवाद का प्रभाव बढ़ेगा. बाबा वेंगा ने कहा है कि एक दिन ऐसा आएगा जब पूरी दुनिया पर कम्युनिस्टों का शासन होगा. बाबा वेंगा ने यह भी कहा है कि जब दुनिया में कम्युनिस्ट सत्ता में आएंगे तो पूंजीवाद खत्म हो जाएगा और समानता बढ़ेगी.

बाबा वेंगा ने वर्ष 2025 को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने वर्ष 2025 को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है. इस साल दुनिया को बाढ़, भूकंप और युद्ध जैसे कई संकटों का सामना करना पड़ेगा. पूर्वी देशों में युद्ध होंगे, लेकिन इनका असर पश्चिमी देशों पर भी पड़ सकता है. साथ ही, इस अवधि में बाढ़ जैसी आपदाएं भी आएंगी. बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2025 में कई स्थानों पर विनाशकारी भूकंप आएंगे.

calender
08 March 2025, 07:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag