VIP आगमन से परेशान श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में तोड़ा बैरिकेड, पुलिस से हुई नोकझोंक
महाकुंभ मेले में वीआईपी आगमन के कारण पांटून पुलों को बंद कर दिया गया, जिससे श्रद्धालु परेशान हो गए. उनके गुस्से का सामना करते हुए उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरीकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सदर एसडीएम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई.

महाकुंभ मेला 2025 में सोमवार को उस समय हलचल मच गई, जब वीआईपी आगमन के कारण कुछ पांटून पुलों को बंद कर दिया गया. इस फैसले से श्रद्धालु काफी परेशान हो गए और उनके गुस्से का सामना पुलिस को करना पड़ा. जब पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका और बैरीकेड लगाए तो श्रद्धालुओं ने इन बैरीकेडों को तोड़ दिया और आगे बढ़ने की कोशिश की. स्थिति बिगड़ने पर सदर एसडीएम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच नोकझोंक भी हुई.
पांटून पुल बंद होने से बढ़ी परेशानी
महाकुंभ मेला के दौरान वीआईपी आगमन के कारण कुछ पांटून पुलों को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था, लेकिन इससे श्रद्धालुओं की समस्या और बढ़ गई. जैसे-जैसे स्नानार्थियों की संख्या बढ़ी, वे सुरक्षा इंतजामों के बीच फंसे रहे. इस दौरान पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन इससे उनका सब्र टूट गया और वे बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे.
पुलिस से नोकझोंक, एसडीएम की गाड़ी पर तोड़फोड़
जैसे ही श्रद्धालुओं ने पुलिस के बैरीकेड तोड़े, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इससे स्थिति और खराब हो गई. जब सदर एसडीएम ने खुद मौके पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो गुस्साए श्रद्धालुओं ने उनकी सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. यह घटना सेक्टर 20 में हुई, जहां अफरातफरी मच गई और पुलिसकर्मियों के साथ और भी विवाद हुए.
महाकुंभ किसके लिए है?
— Srinivas BV (@srinivasiyc) January 27, 2025
VVIP के लिए विशेष इंतजाम,
और आम श्रद्धालुओं के साथ ऐसा भेदभाव। pic.twitter.com/Cbm1NMCcyR
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
एसडीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें श्रद्धालुओं का गुस्सा साफ नजर आ रहा है. हालांकि, इस घटना की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है. मेला क्षेत्र के कुछ अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के विवादों की खबरें सामने आईं हैं.
45 दिनों के महाकुंभ में 45 लाख VIP लोग आयेगे तो क्या रोज़ रोज़ रास्ते बंद करेंगे?हर दिन वन- वे करेंगे क्या, योगी आदित्यनाथ जी??
— Raju verma (@VermarajuRaju) January 27, 2025
यूपी पुलिस @Uppolice ये महाकुंभ क्या सिर्फ़ VVIP लोगों के लिए ही है??
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार उड़ता तीर खुद ले रही है,जब व्यवस्था आपसे नहीं संभल पा… pic.twitter.com/szhRdCpTgU
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का बढ़ता हुजूम
महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है, खासकर मौनी अमावस्या के दिन. इससे पहले ही सुरक्षा इंतजामों को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. श्रद्धालु जहां अपनी आस्था के कारण मेला क्षेत्र में पहुंचे हैं, वहीं उन्हें व्यवस्थाओं में खामियों का सामना करना पड़ रहा है.


