score Card

नए साल में जियो, एयरटेल और Vi के रिचार्ज प्लान 20% तक महंगे हो सकते हैं

2026 में टेलीकॉम कंपनियां फिर से अपने प्लान्स महंगे करने की तैयारी कर रही हैं. खबरें आ रही हैं कि आपका फेवरेट 299 रुपये वाला रिचार्ज जल्द ही 359 रुपये तक पहुंच सकता है. एयरटेल, जियो और Vi के सबसे पॉपुलर प्लान्स में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी होने वाली है. कंपनियों की तो चांदी हो जाएगी, क्योंकि उनकी कमाई में जबरदस्त उछाल आएगा, लेकिन हम ग्राहकों की जेब पर एक बार फिर बोझ पड़ने वाला है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: देशभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए एक बार फिर महंगाई की खबर सामने आ रही है. साल 2026 में मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ने की आशंका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने प्रीपेड और पोस्टपेड टैरिफ में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती हैं.

बताया जा रहा है कि कुछ चुनिंदा प्लान्स में टैरिफ बढ़ाने की जानकारी संबंधित प्राधिकारों को दी जा चुकी है. पिछले एक महीने से टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स में बदलाव कर रही हैं. इसका सबसे ज्यादा असर 5G सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर पड़ सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले टैरिफ में आखिरी बड़ी बढ़ोतरी जुलाई 2023 में हुई थी.

2026 में क्यों बढ़ेंगी मोबाइल रिचार्ज कीमतें

रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टेलीकॉम कंपनियां साल 2026 में अपने टैरिफ 16 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं. इसका मुख्य उद्देश्य प्रति यूजर औसत कमाई यानी ARPU को बढ़ाना है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जुलाई 2024 में टैरिफ हाइक के बाद अब करीब दो साल के अंतराल पर फिर से कीमतें बढ़ाने की तैयारी है, जो टेलीकॉम सेक्टर का एक तय पैटर्न बन चुका है.

Airtel और Jio के प्लान कितने महंगे हो सकते हैं

एक्स पर यूजर क्रांति कुमार द्वारा साझा किए गए अनुमानों के मुताबिक, एयरटेल का 28 दिन वाला अनलिमिटेड 5G प्लान 319 रुपये से बढ़कर 419 रुपये तक पहुंच सकता है. वहीं, जियो का 1.5GB डेली डेटा वाला 299 रुपये का प्लान बढ़कर 359 रुपये का हो सकता है. इसके अलावा, जियो का 349 रुपये वाला 28 दिन का 5G प्लान बढ़कर 429 रुपये तक जाने की संभावना है. यानी हर महीने यूजर्स को 80 से 100 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ सकते हैं.

Vi यूजर्स को भी लगेगा महंगाई का झटका

वोडाफोन आइडिया (Vi) के ग्राहकों को भी राहत मिलने की उम्मीद कम है. रिपोर्ट के मुताबिक, Vi का 28 दिन वाला 1GB डेली डेटा प्लान 340 रुपये से बढ़कर 419 रुपये हो सकता है. वहीं, 56 दिन की वैलिडिटी वाला 2GB डेली डेटा प्लान 579 रुपये से बढ़कर 699 रुपये तक जा सकता है. इससे साफ है कि Vi के मिड-रेंज प्लान्स पर भी टैरिफ हाइक का पूरा असर दिख सकता है.

सीधे दाम नहीं, ऐसे बढ़ता है यूजर्स का खर्च

टेलीकॉम कंपनियां हर बार सीधे प्लान की कीमत नहीं बढ़ातीं. कई बार प्लान की वैलिडिटी घटा दी जाती है या फिर मिलने वाले बेनेफिट्स कम कर दिए जाते हैं. हाल के महीनों में जियो, एयरटेल, Vi और यहां तक कि BSNL ने भी अपने कई प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी और फायदे बदले हैं. इसका नतीजा यह होता है कि यूजर्स को वही सुविधाएं पाने के लिए बार-बार रिचार्ज करना पड़ता है और कुल खर्च अपने आप बढ़ जाता है.

calender
20 December 2025, 11:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag