score Card

पितृपक्ष का मंगलवार, पितरों की कृपा और बजरंगबली का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये विशेष उपाय

पितृपक्ष में मंगलवार का विशेष महत्व होता है क्योंकि यह दिन पितरों की कृपा और हनुमान जी के आशीर्वाद से जीवन को सुख-समृद्धि प्रदान करता है. इस शुभ दिन श्राद्ध, दान और विशेष उपाय करें. इससे पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और जीवन में शांति, सौभाग्य व समृद्धि आती है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Pitru Paksha Tuesday Remedies: हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व होता है और इस दौरान पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजा-पाठ, दान और श्राद्ध किए जाते हैं. लेकिन जब पितृपक्ष का संयोग मंगलवार से होता है तब यह दिन और भी अधिक शुभ एवं फलदायी माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से न केवल पितरों की कृपा प्राप्त होती है बल्कि हनुमान जी का आशीर्वाद भी जीवन को सुख-समृद्धि से भर देता है. यदि आप भी अपने जीवन में शांति, सौभाग्य और समृद्धि की कामना रखते हैं. तो पितृपक्ष के मंगलवार को इन उपायों को अवश्य करें. 

पितृपक्ष में मंगलवार को पढ़ें हनुमान चालीसा

पंडितों के अनुसार पितृपक्ष के मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कम से कम 7 बार अवश्य करना चाहिए. यह माना जाता है कि इससे व्यक्ति को पितृदोष से मुक्ति मिलती है और साथ ही बजरंगबली की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है. हनुमान चालीसा का पाठ पितृपक्ष में करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और साधक के जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं.

बंदरों को ये चीजें जरूर खिलाएं

मंगलवार को बंदरों को गुड़ और भुने हुए चने खिलाना अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है. यह उपाय न केवल पितृों को प्रसन्न करता है, बल्कि हनुमान जी का प्रिय भोग होने के कारण वह भी शीघ्र प्रसन्न होते हैं. इस उपाय से जीवन में रुके हुए कार्यों में गति आती है और आर्थिक समृद्धि का मार्ग खुलता है.

हनुमान जी को अर्पित करने वाली समाग्री

इस दिन हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाना भी अत्यंत शुभ होता है. यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए फलदायी होता है जो धन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं या पारिवारिक अशांति का सामना कर रहे हैं. हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करने से शनि दोष और ऋण बाधा दूर होती है.

करें विशेष दान और पाएं शुभ फल

पितृपक्ष के मंगलवार को दान-पुण्य करना अत्यंत फलदायी माना गया है. इस दिन आप उड़द की दाल, काले तिल, गुड़, केला और अन्न का दान करें. यह न केवल पितरों की आत्मा को तृप्त करता है बल्कि हनुमान जी को भी प्रसन्न करता है. पितृपक्ष में किया गया दान कई गुना पुण्य देने वाला होता है.

पितृपक्ष के दौरान आने वाला मंगलवार एक ऐसा संयोग होता है जो आध्यात्मिक ऊर्जा और पूर्वजों की कृपा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है. यदि आप इन सरल और प्रभावी उपायों को श्रद्धा और भक्ति भाव से करते हैं, तो निश्चित रूप से आपको जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे.

Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
09 September 2025, 02:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag