इंसान को गर्त में डाल सकती हैं घर के सामने रखी ये चीजें, तुरंत हटा दें
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य द्वार न केवल घर का प्रवेश द्वार होता है, बल्कि यह व्यक्ति की किस्मत और जीवन के सुख-दुःख का भी प्रतीक माना जाता है.यदि दरवाजे के सामने कुछ अशुभ चीजें रखी जाएं तो यह व्यक्ति के जीवन में विपत्तियां और दुखों का कारण बन सकती हैं.

Vastu Dosh: वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार की स्थिति और आस-पास की चीजों का विशेष महत्व है. दरवाजे के सामने कुछ चीजें रखी जाएं तो यह घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकती हैं. इस वजह से वास्तु शास्त्र में घर के दरवाजे के पास क्या रखना चाहिए और क्या नहीं रखना चाहिए इसकी जानकारी दी गई है.
वास्तु के जानकारों का कहना है कि ऐसी कई चीजें हैं, जिसे अपने घर के मुख्य द्वार पर नहीं रखनी चाहिए. यहां पर ऐसी ही 5 चीजों के बारे में जानकारी दी गई है, जिसका प्रयोग करके जीवन में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है. यदि इन चीजों को मुख्य द्वार से हटा दिया जाए तो वास्तु दोष समाप्त हो जाता है.
खराब नल
यदि नल से पानी टपकता है, तो यह व्यक्ति की आर्थिक और मानसिक स्थिति पर बुरा असर डालता है. ऐसे में घर के सामने यदि टोंटी से पानी टपक रहा हो तो उसे ठीक करवा लेना चाहिए.
लोहे की कील
मुख्य द्वार पर कील लगाना भी अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह अग्नि का भय पैदा करता है और व्यक्ति की स्थिति को बिगाड़ सकता है.
गड्ढा
मुख्य द्वार के सामने गड्ढा होने से घर में कलह, विरोध और धन की हानि होती है. यह नकारात्मक प्रभाव को बढ़ा सकता है.
श्मशान का नजदीकी होना
श्मशान के सामने मुख्य द्वार होने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है और यह परिवार की सुख-शांति को प्रभावित कर सकता है.
मदार का पेड़
मदार के पेड़ को घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह अशुभता का कारण बन सकता है.
इसके अलावा, मुख्य द्वार पर शुभ चिह्न जैसे 'ॐ' या 'स्वस्तिक' लगाना अच्छा माना जाता है. कांच के बर्तन में पानी रखना और हरे-भरे पौधे रखना भी घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है. 'नजरबट्टू' लगाने से नकारात्मक ऊर्जा से बचाव होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को सकारात्मक ऊर्जा से भरने के लिए इन उपायों का पालन किया जा सकता है.
नोट- यह जानकारी तमाम धार्मिक मान्यताओं और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई हैं, किसी भी कार्य से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।