Pradosh Vrat 2024: कब है प्रदोष व्रत जानें शुभ मुहूर्त और भगवान शिव को कैसे करें प्रसन्न?
Pradosh Vrat 2024: माघ महीने और फरवरी माह का पहला प्रदोष व्रत 7 फरवरी 2024 को है. इस दिन बुधवार होने से ये बुध प्रदोष व्रत होगा. त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है और इस व्रत करने से संतान सुख प्राप्त होता है साथ ही जीवन के सभी संकट भी दूर होते हैं. बुध प्रदोष व्रत के प्रताप ये तीनों ग्रह शुभ फल प्रदान करते हैं. इस साल माघ महीने में बुध प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है.
Pradosh Vrat 2024: माघ महीने और फरवरी माह का पहला प्रदोष व्रत 7 फरवरी 2024 को है. इस दिन बुधवार होने से ये बुध प्रदोष व्रत होगा. त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है और इस व्रत करने से संतान सुख प्राप्त होता है साथ ही जीवन के सभी संकट भी दूर होते हैं. बुध प्रदोष व्रत के प्रताप ये तीनों ग्रह शुभ फल प्रदान करते हैं. इस साल माघ महीने में बुध प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है. आइए जानते हैं माघ महीने 2024 में आने वाले बुध प्रदोष व्रत की डेट, मुहूर्त और महत्व. पंचांग के अनुसार माघ महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 7 फरवरी 2024 को दोपहर 02 बजकर 02 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 8 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी. कहा जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से पूजा–अर्चना करते हैं उनके जीवन में कभी संकट नहीं आते हैं.


