क्यों कहा जाता है कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान सबसे पवित्र कर्म? जानिए मान्यता

कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का महत्व धर्म शास्त्रों में मिलता है. मान्यता है कि कार्तिक मास की पूर्णिमा को गंगा स्नान करने से सभी पापों का नाश हो जाता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा का दिन अत्यंत पवित्र और पुण्यदायी माना जाता है. यह दिन श्रद्धा, आस्था और धार्मिक उत्साह से भरा होता है. इस दिन गंगा स्नान, व्रत, दान और दीपदान करने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर किए गए इन कर्मों से मनुष्य को अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-शांति आती है. इस दिन भगवान विष्णु, भगवान शिव और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने का विधान है.

कार्तिक पूर्णिमा 2025 की तिथि और मुहूर्त

इस वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि 4 नवंबर, मंगलवार की रात 11 बजकर 37 मिनट से प्रारंभ होकर 5 नवंबर, बुधवार की शाम 6 बजकर 49 मिनट तक रहेगी. सूर्योदय के समय पूर्णिमा तिथि विद्यमान रहेगी, इसलिए कार्तिक पूर्णिमा का पर्व 5 नवंबर को मनाया जाएगा. इसी दिन व्रत, पूजा और गंगा स्नान का विशेष महत्व रहेगा.

गंगा स्नान का महत्व

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और आत्मा शुद्ध होकर मोक्ष के मार्ग पर अग्रसर होती है. इस दिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदियों जैसे गंगा, यमुना, गोदावरी या नर्मदा में स्नान करना अत्यंत फलदायी माना गया है. कहा जाता है कि इस स्नान से जन्म-जन्मांतर के कष्ट मिट जाते हैं और मन को दिव्यता तथा शांति का अनुभव होता है.

भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार की कथा

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु ने अपने पहले अवतार ‘मत्स्य अवतार’ में जन्म लिया था. इस रूप में उन्होंने सृष्टि को प्रलय से बचाया था और वेदों की रक्षा की थी. यही कारण है कि इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा और उपासना की जाती है. भक्त व्रत रखकर भगवान विष्णु को पीले फूल, तुलसी दल और दीपक अर्पित करते हैं.

दीपदान और दान का महत्व

कार्तिक पूर्णिमा की शाम को गंगा तट या घर के आंगन में दीपदान करने से जीवन में प्रकाश, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस दिन अन्न, वस्त्र और जरूरतमंदों को दान देने से ईश्वरीय आशीर्वाद प्राप्त होता है.

calender
03 November 2025, 05:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag