score Card

पृथ्वी से टकरा सकता है एक बड़ा क्षुद्रग्रह...चीन ने कहा – अब टकराने नहीं देंगे, धरती की रक्षा के लिए बना रहे खास प्लान!'

एक नए खोजे गए क्षुद्रग्रह 2024 YR4 को लेकर दुनिया भर में हलचल मची हुई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि 2032 में इसके पृथ्वी से टकराने की 2.2% संभावना है! इस खतरे को भांपते हुए चीन ने एक खास 'ग्रह रक्षा' टीम बना ली है, जो इसे रोकने की रणनीति पर काम कर रही है. इस बीच, नासा और दूसरी स्पेस एजेंसियां भी अपनी नजरें इस पर गड़ाए हुए हैं. सवाल ये है – क्या सच में धरती पर मंडरा रहा है कोई बड़ा खतरा या फिर यह सिर्फ एक अनुमान है? पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Asteroid 2024 YR4: 2032 में पृथ्वी से टकराने की 2.2% संभावना वाले एक नए क्षुद्रग्रह 2024 YR4 ने दुनिया भर की अंतरिक्ष एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. इस खतरे को देखते हुए चीन ने एक विशेष ग्रह रक्षा टीम बनाई है, जो इस संभावित टकराव से निपटने की रणनीति पर काम करेगी.

कैसे हुआ इस क्षुद्रग्रह का पता?

यह रहस्यमयी क्षुद्रग्रह सबसे पहले दिसंबर 2023 में हवाई विश्वविद्यालय के खगोल विज्ञान संस्थान द्वारा खोजा गया था. इसका आकार 40 से 90 मीटर (लगभग 130 से 300 फीट) के बीच बताया जा रहा है. इसके बाद यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने इसे अपनी ‘जोखिम सूची’ में सबसे ऊपर रखा, क्योंकि इसके पृथ्वी से टकराने की संभावना 2.2% आंकी गई है.

चीन ने क्यों बनाई ‘ग्रह रक्षा’ टीम?

इस खतरे को देखते हुए चीन के विज्ञान और राष्ट्रीय रक्षा उद्योग प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया. उन्होंने एक विशेष ग्रह रक्षा परियोजना शुरू की और विशेषज्ञों की भर्ती की घोषणा की. चीन अब क्षुद्रग्रह निगरानी और प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है.

कैसे बचेगी पृथ्वी?

क्षुद्रग्रहों को टकराने से रोकने के लिए वैज्ञानिक कई विक्षेपण (deflection) रणनीतियों पर काम कर रहे हैं. 2022 में NASA ने अपने DART मिशन के तहत एक अंतरिक्ष यान को जानबूझकर एक क्षुद्रग्रह से टकराकर उसकी दिशा बदलने का सफल परीक्षण किया था. अब चीन भी 2030 तक एक ऐसा ही मिशन लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसमें एक अंतरिक्ष यान को क्षुद्रग्रह से टकराकर उसकी दिशा मोड़ने की कोशिश की जाएगी.

चीन का मिशन कितना कारगर होगा?

चीन के स्पेस साइंस सेंटर के वैज्ञानिक ली मिंगताओ का कहना है कि चीन ने ग्रह रक्षा तकनीक में काफी प्रगति की है. वे मानते हैं कि भविष्य में ग्रहों की रक्षा के लिए चीन को न केवल नई तकनीकों पर काम करना होगा, बल्कि एक अनुभवी वैज्ञानिक टीम भी बनानी होगी.

क्या वाकई पृथ्वी पर मंडरा रहा है खतरा?

क्षुद्रग्रह 2024 YR4 का पृथ्वी से टकराना तय नहीं है, लेकिन 2.2% की संभावना भी वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ा कारण है चिंता का. यही वजह है कि चीन और अन्य देश इसकी निगरानी कर रहे हैं और समय रहते कोई ठोस कदम उठाना चाहते हैं. अगर यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकराता है, तो इसका असर कितना गंभीर होगा, यह इसके सटीक आकार और टकराने की जगह पर निर्भर करेगा. फिलहाल वैज्ञानिक इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ वर्षों में इस पर और स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी. तब तक के लिए, यह सवाल बना रहेगा – क्या 2032 में पृथ्वी पर तबाही मचाएगा 2024 YR4?

calender
12 February 2025, 05:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag