score Card

पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा है हवाई जहाज जितना बड़ा एस्टेरॉयड... NASA ने दी जानकारी, कहा- टकराने वाला नहीं

Asteroid Passing Earth : NASA के अनुसार, एक 87 फीट बड़ा एस्टेरॉयड आज पृथ्वी के पास से सुरक्षित दूरी (13.4 लाख किलोमीटर) पर गुजरेगा. इसके साथ तीन अन्य छोटे एस्टेरॉयड भी धरती के नजदीक आएंगे. हाल ही में एक जिराफ आकार का एस्टेरॉयड पृथ्वी से मात्र 428 किलोमीटर दूर से गुजरा था. वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल ऐसा कोई एस्टेरॉयड नहीं है जो निकट भविष्य में पृथ्वी के लिए खतरा बने.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Asteroid Passing Earth : पृथ्वी के करीब से एक बार फिर अंतरिक्षीय चट्टानों का गुजरना शुरू हो गया है. NASA के अनुसार, आज एक एस्टेरॉयड जो आकार में एक एरोप्लेन जितना बड़ा है, पृथ्वी के नजदीक से गुजरने वाला है. इसका नाम 2025 TF है और इसका अनुमानित आकार लगभग 87 फीट बताया गया है. हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह पृथ्वी से 1,340,000 किलोमीटर की दूरी से होकर गुजरेगा, जो पूरी तरह से सुरक्षित मानी जाती है.

कई एस्टेरॉयड आ रहे पृथ्वी के नजदीक

NASA की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (JPL) की रिपोर्ट के अनुसार, आज केवल एक ही नहीं, बल्कि तीन अन्य एस्टेरॉयड भी पृथ्वी के पास से गुजरने वाले हैं. इनमें से दो एस्टेरॉयड का आकार घर के बराबर है जबकि एक एस्टेरॉयड एरोप्लेन जितना बड़ा है. इन क्षुद्रग्रहों के नाम हैं – 2025 SJ29, 2025 TF1, और 2020 QU5, जिनका क्रमशः आकार 55 फीट, 65 फीट, और 81 फीट है.

लगातार निगरानी कर रहे वैज्ञानिक
सबसे बड़ा एस्टेरॉयड, 2025-TN2, इन सभी में प्रमुख है और वैज्ञानिक लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं. हालांकि इनमें से कोई भी वस्तु पृथ्वी के लिए प्रत्यक्ष खतरा नहीं है, फिर भी NASA इन्हें ‘Near Earth Objects’ (NEOs) के रूप में वर्गीकृत करता है, जिससे इनके पथ और प्रभाव की संभावनाओं का विश्लेषण किया जा सके.

पिछले हफ्ते एक छोटा एस्टेरॉयड आया था बेहद करीब
इससे पहले, 30 सितंबर को, एक बेहद छोटा एस्टेरॉयड पृथ्वी के इतने पास से गुजरा कि वह कई उपग्रहों की कक्षा से भी नीचे था. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के अनुसार, इस एस्टेरॉयड का आकार लगभग जिराफ के बराबर था और यह 428 किलोमीटर की ऊंचाई पर अंटार्कटिका के ऊपर से गुजरा. दिलचस्प बात यह रही कि वैज्ञानिकों को इस चट्टान का पता केवल कुछ घंटों पहले ही चला था.

वैज्ञानिकों का भरोसा, फिलहाल कोई खतरा नहीं
NASA और ESA जैसे संस्थान लगातार हजारों नजदीकी-पृथ्वी वस्तुओं (NEOs) पर नज़र बनाए रखते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 100 वर्षों तक पृथ्वी को किसी बड़े एस्टेरॉयड से खतरा नहीं है. फिर भी, किसी भी एस्टेरॉयड को ‘संभावित रूप से खतरनाक’ तब माना जाता है जब उसका आकार कम से कम 460 फीट हो और वह पृथ्वी से 7.48 मिलियन किलोमीटर या उससे कम दूरी पर आए. इस मानदंड के अनुसार, 2025 TF और आज गुजरने वाले अन्य एस्टेरॉयड्स खतरे की श्रेणी में नहीं आते.

calender
11 October 2025, 08:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag