Russia-Ukraine war: गाजा युद्ध रोका जा सकता है, तो रूसी...जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर की बातचीत

Zelensky Trump Phone Call : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात कर गाजा शांति समझौते पर बधाई दी और कहा कि यदि एक क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है, तो रूस-यूक्रेन युद्ध भी समाप्त हो सकता है. बातचीत में कीव पर रूसी हमलों, यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने और कूटनीति के जरिए युद्ध खत्म करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Zelensky Trump Phone Call : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शनिवार को एक महत्वपूर्ण टेलीफोन बातचीत हुई, जिसमें जेलेंस्की ने ट्रंप को गाजा शांति समझौते के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि अगर किसी क्षेत्र में युद्ध को रोका जा सकता है, तो निश्चित ही "रूसी युद्ध" को भी समाप्त किया जा सकता है.

ट्रंप के साथ बातचीत रही सकारात्मक 

बता दें कि जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में बताया कि ट्रंप के साथ उनकी बातचीत बहुत सकारात्मक और उपयोगी रही. उन्होंने ट्रंप को मध्य पूर्व में शांति समझौता कराने के लिए बधाई दी और इसे "असाधारण उपलब्धि" करार दिया. जेलेंस्की ने कहा, “अगर एक क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है, तो अन्य क्षेत्रों में भी ऐसा संभव है जिसमें रूसी आक्रमण भी शामिल है.”

यह वार्ता सिर्फ औपचारिक नहीं थी, बल्कि...
इस बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने ट्रंप को रूस द्वारा कीव की ऊर्जा प्रणाली पर किए गए हमले की जानकारी भी दी और यह भी कहा कि वे ट्रंप के "हमें समर्थन देने की इच्छा" की सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि यह वार्ता सिर्फ औपचारिक नहीं थी, बल्कि इसमें यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के व्यावहारिक विकल्पों पर भी चर्चा हुई.

"रूसी पक्ष को कूटनीति के लिए तैयार करना होगा"
ज़ेलेंस्की ने यह भी स्पष्ट किया कि रूस को वास्तविक कूटनीतिक बातचीत के लिए तैयार करने की आवश्यकता है, और यह "सिर्फ ताकत के जरिए ही संभव हो सकता है." उन्होंने ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि यूक्रेन के पास अपनी रक्षा को मजबूत करने के लिए "मजबूत विकल्प और ठोस विचार" मौजूद हैं.

गाजा समझौता ट्रंप प्रशासन की बड़ी उपलब्धि
ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की थी कि इजराइल और हमास के बीच गाजा शांति योजना के पहले चरण पर सहमति हो गई है, जिसके तहत बंधकों की वापसी भी तय हुई है. इसे ट्रंप प्रशासन की बड़ी कूटनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है और कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने इस प्रयास की सराहना की है.

जेलेंस्की-ट्रंप संबंधों में आई नरमी
फरवरी में व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं के बीच एक चर्चित लेकिन तनावपूर्ण बैठक के बाद उनके रिश्तों में गर्मजोशी देखी गई है. ट्रंप ने तब से जेलेंस्की को "अच्छा इंसान" कहा और यूक्रेन के लिए समर्थन बनाए रखा है. अगस्त में जेलेंस्की ने वॉशिंगटन का दौरा किया था, जहां उन्होंने ट्रंप से मुलाकात की थी, जो अलास्का में पुतिन से मुलाकात के बाद हुई थी.

यूक्रेन युद्ध खत्म करने की ट्रंप की इच्छा
ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि अमेरिका यूरोप के साथ मिलकर यूक्रेन में किसी संभावित शांति समझौते की निगरानी के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, “लोग मारे जा रहे हैं और हम इसे रोकना चाहते हैं. मुझे लगता है कि इस युद्ध को खत्म करने का अच्छा मौका है.” ट्रंप ने यह भी उम्मीद जताई कि पुतिन और जेलेंस्की एक-दूसरे से सीधी बातचीत करेंगे, जिसके बाद वे तीनों मिलकर एक त्रिपक्षीय बैठक कर सकते हैं.

पुतिन से नाराजगी और आगे की रणनीति
हालांकि, पिछले महीने ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि वह "बहुत निराश" हैं और उनका प्रशासन युद्ध में हो रही मौतों को कम करने के लिए कदम उठाने की योजना बना रहा है. ट्रंप की कोशिशें लंबे समय से इस दिशा में हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध किसी तरह खत्म हो और शांति बहाल हो.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag