Bihar Assembly Elections : NDA में रविवार को होगा सीट बंटवारे का ऐलान...BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बोले- सभी दल एकजुट, कोई नाराजगी नहीं
Bihar NDA Seat Sharing : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा रविवार को होगी. भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने कहा कि सब कुछ ठीक है और केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा. उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान ने भी सम्मानजनक सीटों की मांग की है, लेकिन असंतोष से इनकार किया है. भाजपा और जदयू क्रमशः 101 और 102 सीटों पर लड़ने की संभावना है.

Bihar NDA Seat Sharing : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर सीट बंटवारे और प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर अब तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है. राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीट शेयरिंग और टिकट वितरण से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं रविवार सुबह 11 बजे की जाएंगी. उन्होंने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है और अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
सीट बंटवारे को लेकर BJP प्रमुख की घोषणा
उपेंद्र कुशवाहा ने भी अफवाहों को किया खारिज
एनडीए के घटक दल रालोम (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह के असंतोष की बात को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "अफवाहों पर ध्यान न दें. बातचीत अब भी जारी है. कैसे मीडिया में ये खबरें फैल रही हैं, समझ से परे है. अगर कोई ऐसी खबरें प्लांट कर रहा है तो यह धोखा है, विश्वासघात है."
जीतन राम मांझी की ‘सम्मानजनक सीट’ की मांग
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी सीट बंटवारे को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “हम किसी पर दबाव नहीं बना रहे, बस सम्मानजनक सीटों की मांग कर रहे हैं. अगर हमारी पार्टी को 15 सीटें दी जाती हैं, तो हम उनमें से 8-9 सीटें आसानी से जीत सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन एनडीए के लिए काम करती रहेगी. मांझी ने यह भी जोड़ा कि उनकी पार्टी दस वर्षों बाद भी एक मान्यता प्राप्त पार्टी नहीं बन सकी है.
चिराग पासवान की पार्टी ने मांगीं 25 अतिरिक्त सीटें
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी सीटों की संख्या को लेकर अपना पक्ष रख चुके हैं. पहले जहां एलजेपी (रामविलास) ने 20-22 सीटों पर समझौता किया था, अब वह 25 सीटें अतिरिक्त मांग रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि एलजेपी (रामविलास) को कम से कम 45 सीटें मिलनी चाहिए, ताकि पार्टी की राजनीतिक हैसियत बरकरार रहे.
BJP-JDU के बीच बराबरी की साझेदारी
सूत्रों की मानें तो एनडीए के दो प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) के बीच लगभग बराबर सीटों पर सहमति बनती दिख रही है. भाजपा को जहां 101 सीटें मिल सकती हैं, वहीं जदयू 102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बची हुई सीटें छोटे घटक दलों के बीच बांटी जाएंगी.
अंतिम दौर में गठबंधन की रणनीति
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को आयोजित होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. एनडीए के अंदरुनी मतभेदों की खबरों के बीच अब सबकी निगाहें रविवार की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जिसमें सीट बंटवारे और प्रत्याशियों को लेकर अंतिम रूप से घोषणा होगी.


