IND vs BAN 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म 133 पर बांग्लादेश ने खोये 8 विकेट, भारत 271 रन आगे

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन रहा है। अभी भी बांग्लादेश भारत से 271 रन पीछे है। फिलहाल बांग्लादेश की तरफ से मेंहदी हसन इबादत क्रीज पर डटें है। पहली पारी में भारत की तरफ से गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर अपना कहर बरपाया। तेज गेंदबाज सिराज और 'चाईनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की।

Vishal Rana
Vishal Rana

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने दूसरे ही दिन मैच पर शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 404 रन बनाए। जिसके बाद गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की कमर तोड़ दी और बांग्लादेश ने 102 रनों के अंदर ही अपने 8 विकेट खो दिये।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन रहा है। अभी भी बांग्लादेश भारत से 271 रन पीछे है। फिलहाल बांग्लादेश की तरफ से मेंहदी हसन इबादत क्रीज पर डटें है। पहली पारी में भारत की तरफ से गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर अपना कहर बरपाया। तेज गेंदबाज सिराज और 'चाईनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की।

सिराज ने पहली ही गेंद पर बांग्लादेश को नुजमल के रूप में बड़ा झटका दिया। सिराज ने दूसरे दिन 3 विकेट अपने नाम किये तो वहीं कुलदीप यादव ने 4 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा उमेश यादव ने एक विकेट हासिल किया। पहली पारी में भारत की तरफ से चेतेश्व पुजारा, श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की।

पुजारा ने 90, अय्यर 86 और अश्विन ने 58 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पंत और कुलदीप ने छोटी और अच्छी पारी खेली। पंत ने पहली पारी में तेजी से रन बनाते हुए 46 रन की पारी खेली इसके अलावा कुलदीप ने 40 रनों की पारी खेली। फिलहाल इस मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें...............

IND vs BAN 1st Test: पहले बहस फिर विकेट, देखिए सिराज के 14वें ओवर के मजेदार सीन

calender
15 December 2022, 05:00 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो