IND vs SL ODI: भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

टीम इंडिया ने श्रीलंका की टीम को 67 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

IND vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहटी में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने श्रीलंका की टीम को 67 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। बता दें कि इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 306 रन ही बना सकी।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 113 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी अच्छा परफॉर्म किये। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 67 गेंदों पर 83 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 60 गेंदो पर 70 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 88 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाये। इस दौरान  शनाका ने 12 चौके और 3 छक्के लगये। वहीं ओपनर पथुम निसांका ने 72 रन बनाए। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 40 गेंदों पर 47 रन बनाए।

भारत के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 8 ओवर में 57 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए और मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल को 1-1 विकेट हासिल किये।

बता दें कि श्रीलंका की ओर से रंजीथा ने 3 विकेट लिए। जबकि मधुशंका, चमीका करुणारत्ने, शनाका और डी सिल्वा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

calender
10 January 2023, 09:29 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो