score Card

लियोनल मेसी ने दूसरी बार अपने नाम किया फीफा का ‘The Best Player’ अवॉर्ड, अर्जेंटीना के फैंस को भी मिला सम्मान

दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी के सितारे सांतवे आसमान पर है पिछले साल खेले गए फीफा विश्व कप 2022 को लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था। यह उनका सपना भी था कि वे अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाए। उसके बाद अब उन्होंने एक खास उपलब्धि को हासिल किया है। बता दें, मेसी ने एक बार फिर से फीफा 2022 का ‘द बेस्ट प्लेयर’ अवॉर्ड जीता है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी के सितारे सांतवे आसमान पर है पिछले साल खेले गए फीफा विश्व कप 2022 को लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था। यह उनका सपना भी था कि वे अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाए। उसके बाद अब उन्होंने एक खास उपलब्धि को हासिल किया है। बता दें, मेसी ने एक बार फिर से फीफा 2022 का ‘द बेस्ट प्लेयर’ अवॉर्ड जीता है।

बता दें, फीफा विश्व कप 2022 में लियोनल मेसी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था अपने शानदार प्रदर्शन से मेसी ने अपने दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया था जिसके बाद अब उनको ये सम्मान मिला है। यह दूसरी बार जब मेसी को फीफा 2022 का ‘द बेस्ट प्लेयर’ अवॉर्ड मिला है। बता दें, फीफा ने इस अवॉर्ड की शुरुआत साल 2016 में की थी तबसे लेकर अब तक मेसी दो बार इस खिलाब को अपने नाम कर चुके है।

बता दें, इस बार मेसी के साथ-साथ इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा भी थी इन दोनों को पछाड़ते हुए मेसी ने ये खिताब अपने नाम किया है। मेसी के अलावा अभी तक फीफा ‘द बेस्ट प्लेयर’ अवॉर्ड को क्रिस्टियानो रोनाल्डो और रॉबर्ट लेवांडोस्की भी 2-2 बार अपने नाम कर चुके है। इस अवॉर्ड से नवाजा जाने के बाद लियोनल मेसी ने सोशल मीडिया के जरिए अवॉर्ड सेकेमनी की तस्वीरें शेयर करके अपने फैंस का धन्यवाद किया।

इतना ही नहीं मेसी के अलावा अर्जेंटीना के कोच और अर्जेंटीना को सपोर्ट करने वाले उनके फैंस को भी खास अवॉर्ड दिया गया है। बता दें, अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कोलोनी को बेस्ट कोच का अवॉर्ड से नवाजा गया तो वहीं टीम को स्पोर्ट करने वाले फैंस को ‘बेस्ट फैंस’ का अवॉर्ड दिया गया।

फीफा विश्व कप 2022 के दौरान देखा गया कि अर्जेंटीना टीम के फैंस ने हर तरीके से अपनी टीम का फुल सपोर्ट किया फुटबॉल मैदान से लेकर सोशल मीडिया पोस्ट फैंस अपनी टीम के साथ खड़े रहे। मैदान में भी अर्जेंटीना के फैंस खचाखच भरे रहते थे जिसके चलते उनको भी फीफा की तरफ से सम्मान दिया गया है फीफा की तरफ से मिले इस सम्मान के बाद अर्जेंटीना के फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की है।

calender
28 February 2023, 01:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag