बजट 2023-24: मोदी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा खेल बजट

इस साल होने वाले एशियाई खेलों और अगले साल के लिए प्रस्तावित पेरिस ओलंपिक की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए खेल मंत्रालय के लिए केन्द्रीय बजट में 3,397.32 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है जो पिछले साल के मुकाबले 723.97 करोड़ रुपये अधिक है।

Sonia Dham
Sonia Dham

आज संसद में पेश हुए सभी मंत्रालयों के बजट में से खेल मंत्रालय भी है। इस साल होने वाले एशियाई खेलों और अगले साल के लिए प्रस्तावित पेरिस ओलंपिक की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए खेल मंत्रालय के लिए केन्द्रीय बजट में 3,397.32 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है जो पिछले साल के मुकाबले 723.97 करोड़ रुपये अधिक है। यह राशि पिछले साल (2022 -23) की अनुपात में अधिक है। जब मंत्रालय को 2,673.35 करोड़ रुपये मिले थे।

पिछले साल हालांकि वास्तविक आवंटन 3,062.60 करोड़ रुपये था। चीन में आयोजित किए जाने वाले एशियाई खेलों का स्थगन 2022-23 में की गयी कटौती का कारण माना जा रहा है। इन खेलों का आयोजन इस साल होगा। जानकारी के अनुसार 'खेलो इंडिया - खेल के विकास के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम' भारत की प्रमुख खेल योजना को 2022 में 606 करोड़ रुपये के संशोधित बजट के मुकाबले 1,045 करोड़ रुपये आवंटित किए जा रहे हैं। वहीँ, राष्ट्रीय खेल महासंघों (National Sports Federation) को पिछले वर्ष के संशोधित बजट से 280 करोड़ रुपये की वृद्धि प्राप्त हुई है और अब उन्हें 325 करोड़ रुपये मिलेंगे।

भारत को इस साल रिकॉर्ड संख्या में डोप उल्लंघन का सामना करना पड़ा। सरकार अब राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA-National Anti-Doping Agency), विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA-World Anti-Doping Agency) और राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL-National Dope Testing Laboratory) के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण को बजट आवंटित करने की अपनी पहले की नीति से अलग हो गई है। बता दें कि, इस आबंटन में NADA को 21.73 करोड़, NDTL को 19.50 करोड़ और WADA में भारतीय योगदान को 4 करोड़ अलग से दिए गए हैं।

calender
01 February 2023, 05:56 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो