जिम्बाब्वे ने भारत के सामने रखा 162 रन का लक्ष्य

जिम्बाब्वे ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा है। जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में केवल 161 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 42 और रयान बर्ल ने 39 रन बनाए।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

जिम्बाब्वे ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा है। जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में केवल 161 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 42 और रयान बर्ल ने 39 रन बनाए।

दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी खराब रही। जिम्बाब्वे ने केवल 31 रनों पर चार विकेट खो दिए थे। इनमें इनोसेंट काइया (16), ताकुदज़्वानाशे कैटानो (07), रेजिस चकबवा (02) और वेस्ले मधेवेरे (02) पवेलियन लौट गए।

इसके बाद सीरीज से पहले टॉप फॉर्म में चल रहे सिकंदर रजा (16) को 72 के कुल स्कोर पर कुलदीप यादव ने ईशान किशन के हाथों कैच करवा भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। 105 के स्कोर पर दीपक हुड्डा ने बल्लेबाजी कर रहे शीन विलियम्स (42) रन पर शिखर धवन के हाथों कैच करवा टीम को बड़ी सफलता दिलाई। जिम्बाब्वे की पारी 38.1 ओवर में केवल 161 रन पर ही सिमट गई।

भारत की ओर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए है। वहीं मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट लिया है।

इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 162 रन की जरूरत है। सीरिज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए भारतीय टीम यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेंगी। क्योंकि भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में है।

calender
20 August 2022, 04:36 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो