score Card

टीम इंडिया पर चोटों का कहर! चौथे टेस्ट से पहले 4 खिलाड़ी चोटिल, बढ़ी गंभीर-शुभमन की टेंशन

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों की चोटों से झटका लगा है. नीतीश रेड्डी भी चोट लगने के कारण बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है क्योंकि तेज गेंदबाजी विभाग कमजोर हो गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंग्लैंड के खिलाफ भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. हालांकि, मैच से पहले टीम इंडिया को कई झटके लगे हैं. खिलाड़ियों की चोटें टीम के लिए चिंता का कारण बन गई हैं. ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन चोटिल हुए थे. वहीं, तेज गेंदबाज आकाशदीप कमर दर्द से जूझ रहे हैं. इसी बीच, अर्शदीप सिंह को प्रैक्टिस के दौरान हाथ में गेंद लगने से टांके आए हैं. अब ताज़ा झटका हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी की चोट के रूप में सामने आया है. 

जिम करते समय लगी चोट

खबर है कि जिम करते समय उनके घुटने में गंभीर चोट लगी, जिसके कारण उनके लिगामेंट फट गए हैं. इस वजह से वह आगामी दोनों टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. इस स्थिति ने कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती खड़ी कर दी है. जसप्रीत बुमराह, जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते तीन ही टेस्ट खेलने थे, अब तक दो मैच खेल चुके हैं. उम्मीद की जा रही थी कि मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें आराम दिया जाएगा और अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है. लेकिन अर्शदीप भी चोट के चलते संदिग्ध हो गए हैं.

 आकाशदीप की फिटनेस पर सवाल

एजबेस्टन में जीत के हीरो रहे आकाशदीप की भी फिटनेस पर सवाल हैं. अब नीतीश रेड्डी के बाहर होने से तय माना जा रहा है कि बुमराह को फिर से मैदान में उतरना होगा, ताकि भारत का गेंदबाज़ी आक्रमण संतुलित बना रहे. मोहम्मद सिराज को भी अब तक आराम नहीं मिल पाया है, हालांकि वह शुरुआती तीनों मैच खेल चुके हैं.

रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है, लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में कौन होगा, ये अब सबसे बड़ा सवाल बन गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अंशुल कंबोज को कवर खिलाड़ी के रूप में टीम में जोड़ा गया है, हालांकि बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

calender
21 July 2025, 07:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag