PBKS vs LSG: बारिश डालेगी खलल या होगा पूरा मुकाबला? जानिए मौसम का हाल
धर्मशाला में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत होने जा रही है. पंजाब की टीम इस वक्त लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना कर चुकी है और खराब फॉर्म से जूझ रही है. ऐसे में किंग्स की कोशिश होगी कि वे अपनी चोट से जुड़ी परेशानियों को पीछे छोड़ते हुए अगले दो मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदें फिर से जगा सकें.

आईपीएल 2025 में धर्मशाला एक बार फिर रोमांच का केंद्र बनने जा रहा है, जहां पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे. इस मैच में खास बात यह है कि पंजाब किंग्स के पूर्व साथी और अब विरोधी बने श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की टक्कर देखने को मिलेगी. पंजाब किंग्स इस मुकाबले से तीन मैचों की अपनी 'पहाड़ी श्रृंखला' की शुरुआत करेगा, जिसमें उनका पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा.
मुल्लनपुर का घरेलू मैदान पंजाब के लिए भाग्यशाली नहीं
हाल के सीजन में मुल्लनपुर का घरेलू मैदान पंजाब के लिए भाग्यशाली नहीं रहा है. चोट और खराब फॉर्म की वजह से टीम पिछले 11 सालों में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. हालांकि, धर्मशाला की पिच और छोटे मैदान की विशेषताएं पंजाब के पक्ष में काम कर सकती हैं. यहां टीम के पास अपनी किस्मत को बदलने का सुनहरा मौका है.
मौसम की बात करें तो धर्मशाला में मैच से पहले बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. एक्यूवेदर और ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर 3 से 4 बजे के बीच बारिश की थोड़ी संभावना है, लेकिन शाम 6 बजे तक मौसम साफ हो सकता है. मैच शुरू होने के समय यानी रात 7 बजे से 11 बजे तक बारिश की संभावना बेहद कम लगभग पांच प्रतिशत रहेगी, जिससे मैच के पूरे होने की संभावना मजबूत दिखती है.
पहाड़ों में बारिश सामान्य बात
ध्यान देने वाली बात यह है कि पहाड़ों में बारिश सामान्य बात है, परंतु वे लंबे समय तक नहीं टिकतीं. तापमान भी सामान्य रहेगा, अधिकतम 27 और न्यूनतम 14 डिग्री के आसपास. ऐसे में ओस और नमी की भूमिका अहम हो सकती है. इसी कारण दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकते हैं ताकि लक्ष्य का पीछा करना आसान हो.


