अभिषेक शर्मा टी20 रैंकिंग में टॉप-3 में शामिल, वनडे में एंट्री की तैयारी

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने टी20 में शानदार प्रदर्शन कर ICC रैंकिंग में टॉप तीन में जगह बनाई और अब उन्हें वनडे टीम में शामिल किए जाने की चर्चा तेज़ हो गई है. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में उनकी 74 रनों की तेज़ पारी ने उन्हें भविष्य का भरोसेमंद बल्लेबाज़ साबित किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Abhishek Sharma: अंतरराष्ट्रीय मंच पर पदार्पण के बाद से ही अभिषेक शर्मा ने टी20 आई प्रारूप में अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान खींचा है. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने मात्र 21 मैचों में 197.21 की शानदार स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं. इस प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान दिलाया है.

एशिया कप में चमका स्टार

एशिया कप 2025 में उन्होंने अपनी काबिलियत और भी मजबूती से साबित की. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ हुए निर्णायक मुकाबले में अभिषेक ने सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रन की धाकड़ पारी खेली, जिससे भारत ने छह विकेट के सहज अंतर से जीत दर्ज की. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

रेटिंग में दर्ज की बड़ी उपलब्धि

सिर्फ 25 वर्ष की आयु में, अभिषेक शर्मा वह तीसरा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 900 से अधिक टी20 रेटिंग अंक हासिल किए हैं. उनके वर्तमान अंक 907 हैं, जो उन्हें भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव (912) और विराट कोहली (909) के बाद तीसरे स्थान पर रखता है.

वनडे की ओर कदम

एशिया कप की इस शानदार पारी के बाद अब अभिषेक शर्मा को वनडे टीम में शामिल करने की चर्चा जोर पकड़ रही है. माना जा रहा है कि चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए उन्हें मौका दे सकते हैं. टीम प्रबंधन वर्तमान में विराट कोहली और रोहित शर्मा की भूमिका पर पुनर्विचार कर रहा है और यदि वे फॉर्म और निरंतरता बना नहीं पाए तो अभिषेक शर्मा को टीम में शामिल किया जाना स्वाभाविक माना जा सकता है.

यशस्वी जायसवाल अभी भी वनडे भविष्य की चर्चा में हैं, लेकिन उनके ऊपर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है. 2024 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे अभिषेक को ज़िम्बाब्वे श्रृंखला में भी मौका दिया जाना था, लेकिन टीम संयोजन और रणनीति के कारण वे शामिल नहीं हो पाए.

भविष्य की चुनौतियां और अवसर

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद मुंबई का यह युवा सलामी बल्लेबाज वनडे प्रारूप में ओपनिंग की उम्मीद रखता है. लेकिन फिलहाल वह इस क्रम में पीछे हैं. इसके बावजूद टीम प्रबंधन एवं चयनकर्ता 2027 के वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रहे हैं और टीम की अंतिम घोषणा के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि अभिषेक को किस रूप में मौका मिलेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag