IND vs SA: सिराज के आगे अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, 55 रन पर ही सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी

IND vs SA: केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 55 रनों पर ढेर हो गई है. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs SA 2nd Test Innings Report: केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 55 रनों पर ढेर हो गई है. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

इससे पहले इस मुकाबले में अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी. साउथ अफ्रीका टीम के सिर्फ 2 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे. काइली वेरेयनी से सबसे ज्यादा 15 रन का योगदान दिया. वेरेयनी के अलावा डेविड बेडिंगघम ने 12 रन बनाए. पिछले मुकाबले के शतकवीर साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मोहम्मद सिराज ने डीन एल्गर को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम और डीन एल्गर के पवेलियन लौटने के बाद टोनी जोरजी आउट हुए. इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों का आउट होने का सिलसिला लगातार जारी रहा. ट्रिस्टन स्टब्स 3 रन, बेडिंगघम 12 रन, वेरेयनी 15 रन, मार्को येन्सन 0 रन, केशव महाराज 3 रन और कगीसो रबाडा ने 5 रन बनाए.

बता दें कि पहले 10 ओवर में साउथ अफ्रीकी टीम के 4 बल्लेबाज आउट होकर पवैलियन का रुख कर चुके थे. उस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर महज 15 रन था. इसके बाद साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 23.2 ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट चुकी थी. यानी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम लंच से पहले ही ढेर हो गई. इस मुकाबले के पहले ही सेशन में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

साथ ही मोहम्मद सिराज का जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी अच्छा साथ दिया. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी की. हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा को कोई कामयाबी हासिल नहीं कर सके. इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा गेंदबाजी करने के लिए नहीं आ सके. दरअसल जडेजा गेंदबाजी करने आते इससे पहले ही साउथ अफ्रीकी टीम ऑलआउट हो चुकी थी.

calender
03 January 2024, 04:22 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो