score Card

विराट कोहली ने लिया संन्यास, फिर पहुंचे वृंदावन—संत प्रेमानंद से लिया आशीर्वाद, अनुष्का भी रहीं साथ

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली सीधे वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद से मुलाकात की और लंबी आध्यात्मिक चर्चा की. अनुष्का शर्मा भी साथ थीं. विराट की ये मुलाकात यूं ही नहीं थी... इसमें कुछ खास है जो आपको जरूर जानना चाहिए. जानिए क्यों बार-बार संतों के पास खिंचे चले आते हैं विराट?

Aprajita
Edited By: Aprajita

Virat Kohli Finds Peace: भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया. क्रिकेट से दूरी बनाने के अगले ही दिन वह आध्यात्मिक शांति की खोज में वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंच गए. उनके साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी थीं. कोहली करीब साढ़े तीन घंटे तक वृंदावन के श्री राधाकेलिकुंज आश्रम में रुके, जहां उन्होंने संत के साथ गहरी आध्यात्मिक चर्चा की और उनका आशीर्वाद लिया.

संन्यास के बाद आत्मिक सुकून की ओर कदम

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मंगलवार सुबह वृंदावन पहुंचे और सीधा आश्रम गए. सुबह करीब 6 बजे विराट आश्रम पहुंचे और साढ़े नौ बजे तक वहीं रुके. विराट और संत प्रेमानंद के बीच आध्यात्मिक विषयों पर खुलकर बात हुई. बताया जा रहा है कि विराट ने अपनी निजी और मानसिक स्थिति पर चर्चा की और संत से मार्गदर्शन मांगा.

तीसरी बार संत से हुई मुलाकात

यह संत प्रेमानंद महाराज से विराट की तीसरी मुलाकात थी. इससे पहले वे जनवरी 2023 में दो बार उनसे मिल चुके हैं. उस समय विराट ने संत से यह सवाल किया था कि जब इंसान असफल होता है, तो उससे कैसे उबरे? इस पर संत प्रेमानंद ने उन्हें सलाह दी थी कि अभ्यास कभी न छोड़ें और धैर्य बनाए रखें.

गुरु गौरांगी शरण से भी की भेंट

आश्रम से निकलने के बाद विराट कोहली ने बाराह घाट के पास रहने वाले संत प्रेमानंद के गुरु गौरांगी शरण से भी भेंट की. विराट ने उनसे करीब 5 मिनट बातचीत की और उनके चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद लिया.

होटल रेडिसन में कर रहे हैं विश्राम

विराट और अनुष्का वृंदावन के होटल रेडिसन में ठहरे हैं. संत से मिलने के बाद दोनों होटल लौट गए, लेकिन विराट की इस यात्रा ने साफ कर दिया कि वह अब जीवन के उस मोड़ पर हैं जहां क्रिकेट से ज़्यादा आंतरिक शांति और आत्मिक संतुलन को महत्व दे रहे हैं.

जहां एक ओर देशभर में विराट कोहली के संन्यास की चर्चा है वहीं उनका वृंदावन आकर संतों से मार्गदर्शन लेना इस बात की ओर इशारा करता है कि अब उनका अगला सफर शायद खुद से जुड़ने और समाज के लिए कुछ नया करने का हो सकता है. क्या विराट अब मैदान से हटकर आध्यात्मिक पथ पर निकलने वाले हैं? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

calender
13 May 2025, 10:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag