score Card

स्टीव स्मिथ के बाद अब इस दिग्गज क्रिकेटर ने वनडे से लिया सन्यास, कई बार टीम इंडिया के लिए बना मुसीबत

स्टीव स्मिथ के बाद अब बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्ते उनके लिए चुनौतीपूर्ण थे और शायद इसी वजह से उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. रहीम ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. वह बांग्लादेश के इतिहास में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले क्रिकेटर हैं और इस प्रारूप में उनके सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माने जाएंगे. विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 243 कैच पकड़े और स्टंप के पीछे 56 स्टंपिंग की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले दो बड़े खिलाड़ियों ने एकदिसीय क्रिकेट (वनडे) से रिटायरमेंट का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ सेमीफाइलन मैच हारने के बाद सन्यास की घोषणा की, इसके बाद अब बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज  मुशफिकुर रहीम ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.

मुशफिकुर ने 274 वनडे मैच खेलें है, इनमें 36.42 की एवरेज से 7795 रन बनाए हैं. एकदिवसीय मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 144 रन रहा है. हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हुए मुकाबलों में सिर्फ दो ही रन बनाए थे. हालांकि, उन्होंने बांग्लादेश के लिए कई जिताऊ पारियां भी खेली हैं.

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया, जिनके लिए उन्होंने 19 साल तक वनडे क्रिकेट खेला है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पिछले कुछ हफ्ते उनके लिए चुनौतीपूर्ण थे और शायद इसी वजह से उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. इस अनुभवी क्रिकेटर ने यह भी कहा कि बांग्लादेश ने भले ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में ज्यादा जीत हासिल नहीं की हो, लेकिन उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना सबकुछ दिया.

मैंने पिछले 19 सालों से क्रिकेट खेला है

रहीम ने लिखा कि मैं आज से वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. भले ही वैश्विक स्तर पर हमारी उपलब्धियां सीमित रही हों, लेकिन एक बात तो तय है, जब भी मैं अपने देश के लिए मैदान पर उतरा, मैंने समर्पण और ईमानदारी के साथ 100% से भी ज़्यादा दिया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे एहसास हो गया है कि यही मेरी नियति है. रहीम ने आगे कहा कि अंत में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने प्रशंसकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनके लिए मैंने पिछले 19 सालों से क्रिकेट खेला है.

बांग्लादेश के कई दिग्गजों ने लिया सन्यास

उल्लेखनीय है कि रहीम ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. वह बांग्लादेश के इतिहास में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले क्रिकेटर हैं और इस प्रारूप में उनके सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माने जाएंगे. हाल ही में रहीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने इतने ही मैचों में केवल दो रन बनाए. टीम इस समय संरचनात्मक बदलावों से गुजर रही है क्योंकि शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल सहित कई दिग्गजों ने पिछले कुछ वर्षों में संन्यास की घोषणा की है.

बतौर विकेटकीपर भी मुशफिकुर के नाम कई रिकॉर्ड हैं

विकेट के पीछे, मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक 299 विकेट लिए, जिसमें 243 कैच और 56 स्टंपिंग शामिल हैं. मुशफिकुर रहीम ने दो साल पहले टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. 100 टेस्ट खेलने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बनने के लिए उन्हें छह और टेस्ट खेलने की जरूरत है.

आपको बता दें कि बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हार के बाद उन्होंने यह फैसला किया. इस आईसीसी टूर्नामेंट में स्मिथ टीम को लीड भी कर रहे थे. स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 170 मैच खेले और 43.3 की औसत से 5800 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 164 रन है. हालांकि, वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

calender
06 March 2025, 01:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag