score Card

होली 2025: होली के बाद ये 3 राशि वाले रखें विशेष ध्यान, कहीं राहु-केतु न बिगाड़ दें आपका काम

होली के बाद 16 मार्च को राहु पूर्वाभाद्रपद और केतु उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि इन ग्रह कुंडली में होने वाले परिवर्तन से किन राशियों पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ सकता है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

14 मार्च को होली का त्यौहार देश-दुनिया भर में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी होली का त्यौहार सभी के जीवन में विशेष खुशियाँ लेकर आएगा। इस वर्ष होली का त्यौहार विशेष महत्व रखता है। ज्योतिषीय दृष्टि से होली के तुरंत बाद राहु और केतु नामक दो बड़े ग्रह अपना नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं।

मेष: राहु और केतु के नक्षत्र परिवर्तन के कारण मेष राशि के लोगों को जीवन में विशेष परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में आपके दाम्पत्य जीवन में कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं तथा आपके जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं। होली के अवसर पर विशेष सावधानी बरतें और किसी भी चोट, दुर्घटना या अनहोनी से बचने का प्रयास करें। स्वास्थ्य क्षेत्र में फिजूलखर्ची की संभावना है।

उपाय: मेष राशि के लोग एक नारियल और ग्यारह साबुत बादाम काले कपड़े में बांधकर होली की अग्नि में डालें।

कन्या: होली के अवसर पर राहु और केतु का गोचर आपका मजा बिगाड़ सकता है। आपके कार्य क्षेत्र में बदलाव या नौकरी में बदलाव की भी संभावना है। किसी भी प्रकार का वित्तीय निवेश आपको कर्ज या हानि में डाल सकता है। इस राशि परिवर्तन के कारण आपको कुछ मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। अधिक सोचने से बचें.

उपाय: कन्या राशि के लोग होली की अग्नि में सप्तधान्य की आहुति दें। इससे उन्हें राहु और केतु से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।

मीन राशि: मीन राशि के लोगों को आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। किसी भी प्रकार के निवेश या खर्च से बचने का प्रयास करें। होली के अवसर पर आप शराब या किसी प्रकार के नशे की लत के कारण या बीमारी, दुर्घटना आदि जैसी समस्याओं के कारण बहुत अधिक धन खर्च कर सकते हैं तथा आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

उपाय: मीन राशि के लोगों को अपने घर में भगवान कृष्ण की ऐसी तस्वीर की पूजा करनी चाहिए जिसमें वे शेषनाग पर नृत्य कर रहे हों।

calender
06 March 2025, 01:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag