score Card

भारत से हार के बाद शोएब अख्तर बरसे, बोले– कप्तान सलमान आगा पाक टीम की ‘सबसे कमजोर कड़ी’

Shoaib Akhtar on Salman Ali: भारत से एशिया कप में दूसरी हार के बाद शोएब अख्तर ने पाक कप्तान सलमान अली आगा की बल्लेबाजी और फैसलों को टीम की “सबसे कमजोर कड़ी” बताया. उन्होंने प्रबंधन की रणनीति, गेंदबाजों के इस्तेमाल और आगा के नेतृत्व पर कड़ी नाराजगी जताई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Shoaib Akhtar on Salman Ali: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एशिया कप में भारत से दूसरी हार के बाद कप्तान सलमान अली आगा को जमकर आड़े हाथों लिया है. अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान टीम लगातार गलत फैसलों और कमजोर रणनीति का शिकार हो रही है. उन्होंने आगा की कप्तानी और व्यक्तिगत प्रदर्शन दोनों पर गंभीर सवाल उठाए.

आगा ने चार मैचों में बनाए मात्र 40 रन 

दरअसल, इस साल की शुरुआत में जब माइक हेसन को पाकिस्तान का नया सीमित ओवरों का कोच बनाया गया था, तभी सलमान अली आगा को पूर्णकालिक टी20 कप्तान नियुक्त किया गया. हालांकि उनकी कप्तानी में टीम ने कुछ अच्छे नतीजे दिए हैं, लेकिन मौजूदा एशिया कप में वह बल्ले से और फैसलों के मोर्चे पर अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे. आगा ने अब तक चार मैचों में मात्र 40 रन बनाए हैं और उनकी बल्लेबाजी औसत 13.33 रही है.

भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए. फखर जमान और साहिबजादा फरहान जैसे बल्लेबाजों ने बीच-बीच में अर्धशतक लगाए, मगर टीम का सामूहिक प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बीच 105 रन की मजबूत साझेदारी की मदद से आसानी से मैच जीत लिया.

अख्तर ने आगा पर साधा निशाना 

अख्तर ने टीवी शो ‘गेम ऑन है’ में टीम मैनेजमेंट और कप्तान दोनों को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि प्रबंधन सोच क्या रहा है. बार-बार गलत फैसले हो रहे हैं. पावरप्ले का सही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा और मिडिल ऑर्डर की कोई स्पष्ट योजना नहीं है. गेंदबाजों को भी सही तरीके से नहीं आजमाया गया. लाइन और लेंथ बेहद खराब रही. शुरुआत एक बेकार बाउंसर से हुई और हालात और बिगड़ते चले गए.

पूर्व स्पीडस्टार ने सलमान अली आगा को टीम की सबसे कमजोर कड़ी बताते हुए कहा कि वह न तो बल्ले से भरोसा दिला पा रहे हैं और न कप्तान के रूप में प्रभाव छोड़ पा रहे हैं. अख्तर ने सवाल उठाया कि क्या वह सचमुच इस जगह के काबिल हैं? वह करता क्या है? अगर उनकी तुलना तिलक वर्मा या हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों से करें तो बहुत पीछे नज़र आते हैं.

नेतृत्व और खेल प्रदर्शन में आगा का स्तर 

गौरतलब है कि आगा ने टूर्नामेंट में अब तक 0, 3, 20 और 17 रन की पारियां खेली हैं. अख्तर का मानना है कि टीम के लिए एक मजबूत और आत्मविश्वासी कप्तान की जरूरत है, जो मौके पर सही फैसले ले सके. उनका कहना था कि आगा भले ही एक अच्छे इंसान हों, लेकिन नेतृत्व और खेल प्रदर्शन में वह उस स्तर तक नहीं पहुंच पाए हैं जिसकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपेक्षा की जाती है.

कुल मिलाकर, पाकिस्तान की इस हार ने टीम की रणनीति, संयोजन और कप्तानी पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका हल ढूंढ़ना अब टीम प्रबंधन और कप्तान दोनों के लिए बड़ी चुनौती होगी.

calender
22 September 2025, 04:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag