IPL 2024: साइकिल निर्माता कंपनी एवन साइकिल्स और पंजाब किंग्स के बीच समझौता, आईपीएल 2024 में भी टीम को स्पॉन्सर करेगी कंपनी

IPL 2024: एवन साइकिल्स के सीएमडी, ओंकार सिंह पाहवा ने कहा, इस सीजन 2024 में सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टीम को प्रायोजित करने और उसके साथ आने को लेकर हमें गर्व महसूस हो रहा है.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

Avon Cycles Renews with Punjab Kings: भारत की सबसे प्रमुख साइकिल निर्माता कंपनी एवन साइकिल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के  फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स के साथ करार किया है. एवन साइकिल्स ने पहले 2020 में पंजाब किंग्स के साथ साझेदारी की थी और क्रिकेट लीग सीज़न 2024 के लिए अपनी साझेदारी को जारी रखने का फैसला किया है. एवन साइकिल्स के सीएमडी, ओंकार सिंह पाहवा ने कहा, इस सीजन 2024 में सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टीम को प्रायोजित करने और उसके साथ आने को लेकर हमें गर्व महसूस हो रहा है.

ओंकार पाहवा ने आगे कहा, हम एक ऐसी टीम के लिए आभारी हैं जो खेल कौशल, लचीलेपन की सच्ची भावना का प्रतीक है. हम साइकिल, खेल और फिटनेस में अग्रणी होने की एवन की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, हम राष्ट्र को लेकर कुछ करने के लिए काफी उत्साहित हैं.

'हम बहुत उत्साहित और रोमांचित हैं' 

एवन साइकिल्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री ऋषि पाहवा ने कहा, “हम आशा और उत्साह के साथ दूसरी बार आगामी 2024 सीज़न के लिए पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने पर खुशी है. हम इस साल की सबसे प्रतीक्षित क्रिकेट टीम के साथ साझेदारी करके उत्साहित और रोमांचित हैं और मैदान पर पूरी गति और ताकत के साथ उतरने के लिए उत्सुक हैं.''

एवन साइकिल्स के ईडी श्री मनदीप पाहवा ने कहा, “ हमें अपने मूल्यों को साझा करते हुए खुशी है कि हम 'शेरों' को अपने जोड़ रहे हैं. हम ताकत साझा करने और खेल की सच्ची भावना के साथ मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन हासिल करने का लक्ष्य रखने के लिए आभारी हैं. पंजाब किंग्स टीम को शुभकामनाएं, रणनीतिक जीत के साथ सीजन के एक अद्भुत टूर्नामेंट की प्रतीक्षा कर रहा हूं.''

'हमारे पास एक पंजाब आधारित ब्रांड है'

एवन साईकिल और पंजाब किंग्स के बीच हुए करार को लेकर केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सतीश मेनन ने कहा, "हमें एवन को अपना भागीदार पाकर बहुत खुशी हो रही है. हमारे लिए खुशी कई गुना है, पहली बात यह कि हमारे पास एक पंजाब-आधारित ब्रांड है और दूसरी बात यह कि उन्होंने फिर से हमारे साथ चलने का फैसला किया है.''

calender
03 February 2024, 07:00 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो