score Card

'क्रिकेट में ये सब होता रहता है...' आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहने पर शार्दुल ठाकुर ने की खुलकर बात, जानें क्या बोले

शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किसी भी टीम द्वारा नहीं चुने जाने पर खुलकर बात की. शार्दुल ने कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट में ये सब होता रहता है. नीलामी में मेरे लिए यह एक बुरा दिन था. एलएसजी ने अपने गेंदबाजों की चोटों के कारण सबसे पहले मुझसे संपर्क किया था, इसलिए यह हमेशा से ही संभव था. जहीर खान के रहते मुझे इसे स्वीकार करना पड़ा. क्रिकेट में आपको उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है. मेरे लिए खेल में जीतना महत्वपूर्ण है. मैं विकेट या रन नहीं देखता.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले शार्दुल ठाकुर लखनऊ के लिए गेम चेंजर साबित हुए हैं. लखनऊ ने उन्हें मोहसिन खान की जगह अंतिम समय में टीम के साथ जोड़ा. पहले मैच में दो विकेट लेने के बाद दूसरे मैच में भी शार्दुल ठाकुर ने कहर बरपाया और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी धाकड़ टीम को 200 रनों के अंदर रोक दिया,इसका नतीजा यह हुआ कि एलएसजी ने एसआरएच को 5 विकेट से रौंद दिया.

आपको बता दें कि एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जब पंत से पूछा गया कि आप कितने रनों का पीछा करना पसंद करेंगे, तो उन्होंने कहा कि यह कोई मायने नहीं रखता कि स्कोरबोर्ड पर कितने रन हैं. पहले गेंदबाजी करने उतरी एलएसजी को शार्दुल ने शानदार शुरूआत दिलाई और अपने स्पैल के दूसरे ओवर में ही अभिषेक शर्मा और पिछले मैच के स्टार ईशान किशन को आउट कर विपक्षी टीम को शांत कर दिया. शार्दुल ने शर्मा को शॉर्ट डिलीवरी से आउट किया और फिर लेग साइड में एक सहज गेंद पर ईशान किशन को कैच आउट कराया.

क्या बोले शार्दुल?

पारी समाप्त होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किसी भी टीम द्वारा नहीं चुने जाने पर खुलकर बात की. शार्दुल ने कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट में ये सब होता रहता है. नीलामी में मेरे लिए यह एक बुरा दिन था. एलएसजी ने अपने गेंदबाजों की चोटों के कारण सबसे पहले मुझसे संपर्क किया था, इसलिए यह हमेशा से ही संभव था. जहीर खान के रहते मुझे इसे स्वीकार करना पड़ा. क्रिकेट में आपको उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है. मेरे लिए खेल में जीतना महत्वपूर्ण है. मैं विकेट या रन नहीं देखता. मैं प्रभाव डालना चाहता हूं और मैच जीतने वाला प्रदर्शन करना चाहता हूं. बल्लेबाज गेंदबाजों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, तो क्यों न गेंदबाज उन पर कड़ी मेहनत करें, यही हमारी योजना थी SRH के खिलाफ. वे सपाट पिचों पर भारी स्कोर बना रहे हैं. यह शुरुआत में हमारे पक्ष में गया.

हेड को दो बार मिला जीवनदान

हेड ने एलएसजी के बॉलर आवेश खान को निशाना बनाया और ताबड़तोड़ रन बटोरे. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने चौथे ओवर में उन पर दो छक्के और एक चौका लगाकर 18 रन बटोरे. हालांकि, हेड   भाग्यशाली रहे क्योंकि उन्हें दो बार जीवनदान मिला. हेड ने रवि बिश्नोई की पहली गेंद को हवा में खेला और लांग ऑन पर खड़े पूरन के पास गेंद के नीचे आकर आसान कैच लेने के लिए पूरा समय था, लेकिन वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने इसे नीचे गिरा दिया. चूका हुआ मौका महंगा साबित हुआ क्योंकि हेड ने बिश्नोई की गेंद को कवर्स के ऊपर से छक्का मार दिया. बिश्नोई को छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड का विकेट लेने का एक और मौका मिला लेकिन वह मुश्किल रिटर्न कैच लपकने में असफल रहे. लेकिन हेड का भाग्य अंततः तब खत्म हो गया जब तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने उनकी लय बिगाड़ते हुए अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल किया.

अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए क्लासेन

हेनरिक क्लासेन खतरनाक दिख रहे थे, लेकिन अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए यादव ने अपनी ही गेंद पर उन्हें रन आउट कर दिया, क्योंकि नीतीश रेड्डी की सीधी गेंद गेंदबाजों के फॉलो थ्रू से उछलकर सम्प पर चली गई. युवा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली लेकिन लेग स्पिनर दिवेश राठी की गेंद पर डेविड मिलर को कैच दे बैठे. एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने आउट होने से पहले अपनी पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए.

Topics

calender
28 March 2025, 09:14 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag