Shoaib Malik: सानिया मिर्जा से तलाक की अटकलों के बीच शोएब मलिक ने की तीसरी शादी, इस एक्ट्रेस को बनाया अपना जीवनसाथी

Shoaib Malik Wedding: सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों के बीच पूर्व क्रिकेट शोएब मलिक ने दूसरी कर ली है, उन्होंने अपनी वेडिंग की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

Sachin
Edited By: Sachin

Shoaib Malik Wedding: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है, उनकी यह शादी ऐसे समय में हुई जब सानिया मिर्जा से तलाक की खबरें लगातार सामने आ रही थीं. अब शोएब मलिक ने अपना जीवनसाथी एक्ट्रेस सना जावेद को बनाया है. एक समारोह के दौरान उनकी शादी हुई. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. 

सना ने भी की अपनी दूसरी शादी

शोएब मलिक से शादी करने वाली एक्ट्रेस सना जावेद भी तलाकशुदा है, अभिनेत्री ने साल 2020 में उमैर में जायसवाल से शादी की थी. लेकिन जल्द ही ये खबर सामने आने लगी की दोनों के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसके बाद दोनों कपल ने अपने सोशल मीडिया से एक-दूसरे के फोटो डिलीट कर दिए. कुछ दिनों के भीतर ही दोनों के बीच तलाक हो गया.  28 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस सना जावेद कई पाकिस्तानी टीवी शोज ऐ मुश्त-ए-खाक़, डंक समेत कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में दिख चुकी है. 

शोएब की शादी से पहले सानिया मिर्जा ने किया था पोस्ट 

शोएब मलिक के बीच तलाक होने  की अफवाहों के बीच सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर लिखा था कि 'शादी कठिन है. तलाक कठिन है. अपना कठिन चुनें. मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. संचार कठिन है. संवाद न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगी. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं'. सानिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उसमें लिखा कि बुद्धिमानी से चुनें. 

सानिया से की थी दूसरी शादी

शोएब मलिक ने साल 2010 में सानिया मिर्जा से शादी की थी, उस दौरान आयशा सिद्दीकी ने लोगों के बीच आकर कहा था कि वह शोएब की पहली वाइफ हैं और उनसे तलाक लिए बिना दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं. उस वक्त शोएब ने किसी भी तरह के रिश्ते से से मना कर दिया था. जब यह मामला सुर्खियों में आ गया तो शोएब ने आयशा से डाइवोर्स ले लिया था. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag