लड़का से लड़की बनी संजय बांगड़ की बेटी अनाया बांगड़ ने BCCI से कही ये बड़ी बात
पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटी अनाया बांगड़ ने ट्रांसजेंडर एथलीट के रूप में BCCI और ICC से महिला क्रिकेट में समावेश की मांग की है. वैज्ञानिक रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने खुद को महिला क्रिकेट के लिए योग्य बताया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस तेज हो गई है.
Ananya Banger: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटी अनाया बांगड़ ने BCCI और ICC से ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट में समावेश की अपील करते हुए बड़ा कदम उठाया है. ट्रांस महिला एथलीट बनने के बाद अनाया ने 8 पन्नों की वैज्ञानिक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उनकी हार्मोन थैरेपी के बाद हुए फिजियोलॉजिकल बदलावों का विश्लेषण किया गया है. मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर उन्होंने मसल पावर, सहनशक्ति और ऑक्सीजन खपत जैसे मानकों को सिजेंडर महिला खिलाड़ियों से तुलना में जांचा, और निष्कर्ष निकाला कि उनके सभी परिणाम महिला श्रेणी के अनुरूप हैं. 23 वर्षीय अनाया ने कहा कि विज्ञान कहता है कि मैं महिला क्रिकेट खेलने के लिए योग्य हूं. अब सवाल ये है कि क्या दुनिया सच सुनने को तैयार है? गौरतलब है कि ICC ने 2023 में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के महिला क्रिकेट में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे लेकर अब वैश्विक बहस तेज हो रही है.