score Card

टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कहने को कहानी थी – अनुष्का की पोस्ट ने विराट के संन्यास को बना दिया यादगार!

विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया और सबको चौंका दिया लेकिन उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने जो दिल से लिखा उसने हर किसी का दिल छू लिया. अनुष्का की एक लाइन ने कोहली की पूरी जर्नी को बयान कर दिया – जानना चाहोगे क्या लिखा था?

Aprajita
Edited By: Aprajita

Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने फैंस को चौंका दिया. ये एलान जितना हैरान करने वाला था, उतना ही भावुक भी. कोहली के इस फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों को गहरा झटका दिया, सोशल मीडिया पर उनके फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. इसी बीच उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक ऐसी बात लिखी जो सीधे दिल को छू गई.

अनुष्का का साथ हर मोड़ पर

विराट कोहली के जीवन में अनुष्का शर्मा हमेशा से एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम रही हैं. जब भी कोहली किसी मुश्किल दौर से गुजरे, अनुष्का ने उनका साथ नहीं छोड़ा. उनके करियर के उतार-चढ़ाव में अनुष्का की मौजूदगी साफ दिखी है. इस बार भी जब विराट ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, तो अनुष्का उनके साथ वृंदावन पहुंचीं. वहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया और ‘राधा-राधा’ जाप की सलाह भी पाई.

इंस्टा स्टोरी ने बयां किया जज़्बात

विराट के संन्यास के दो दिन बाद, 14 मई को अनुष्का शर्मा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. उन्होंने लिखा:

'टेस्ट क्रिकेट में वही खिलाड़ी कामयाब रहे, जिनकी ज़िंदगी खुद एक कहानी बन गई थी बताने लायक. लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख के भी खत्म ना हो.' यह पंक्ति सिर्फ विराट के करियर को ही नहीं, बल्कि उनकी जर्नी के हर उस लम्हे को बयान करती है जो मैदान से बाहर भी अहम रहा.

संघर्षों की कहानी जो सबको नहीं दिखी

अनुष्का ने विराट की मेहनत, जज़्बे और बलिदान की भी तारीफ की. उन्होंने पहले ही दिन एक इमोशनल पोस्ट में लिखा था:
"लोग रिकॉर्ड्स की बात करेंगे, लेकिन मुझे याद रहेंगे वो आंसू, वो चुपचाप लड़े गए जंग, जो किसी ने नहीं देखे. आपने टेस्ट क्रिकेट को जितना दिया है, वो कोई माप नहीं सकता. आपने ये अलविदा पूरी तरह कमाया है.”

फैंस हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

अनुष्का का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी उनके भावों से खुद को जोड़ पा रहे हैं. एक तरफ जहां कुछ फैंस को विराट का ये फैसला अभी भी हज़म नहीं हो रहा, वहीं कई लोग अनुष्का की भावुकता से गहराई तक प्रभावित हो रहे हैं.

विराट सिर्फ मैदान के नहीं, दिलों के भी बादशाह हैं

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में जो मुकाम हासिल किया, वह सिर्फ आंकड़ों से नहीं, उनके जुनून और समर्पण से समझा जा सकता है. और इस सफर में अनुष्का का साथ उन्हें एक बेहतर इंसान और खिलाड़ी बनाने में बेहद अहम रहा. इस कहानी में सिर्फ क्रिकेट नहीं, एक सच्चे रिश्ते की ताकत भी छुपी है — और शायद यही वजह है कि इस अलविदा में भी एक अलग ही तरह का सम्मान और प्यार देखने को मिला.

calender
14 May 2025, 01:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag