score Card

Asia Cup 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने लिया बदला, जीत के बाद पाक टीम से नहीं मिला हाथ

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया और खिलाड़ियों ने मैच के बाद हाथ मिलाने से इंकार कर आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर मैदान और मैदान के बाहर दोनों जगह अपना दबदबा दिखाया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी टीम सिर्फ 127 रन पर सिमट गई. जवाब में सूर्यकुमार यादव (47) की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. हालांकि, इस जीत से भी ज्यादा चर्चा भारतीय खिलाड़ियों के रुख की रही. टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया, मैच के दौरान कोई खास बातचीत नहीं हुई और जीत के बाद सूर्या व शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए. भारतीय खिलाड़ियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि खेल भावना उस देश के लिए नहीं, जो भारत में आतंक फैलाने की साजिश करता है. हेड कोच गौतम गंभीर ने भी मैच के बाद पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि एक टीम के रूप में, हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों का धन्यवाद करते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag