score Card

Asia Cup 2025: पाकिस्तानी स्क्वाड से बाहर हुए बाबर-रिजवान, PCB ने एशिया कप के लिए किया टीम का ऐलान

PCB ने एशिया कप 2025 और आगामी यूएई टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बार टीम में प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया है. सलमान अली आगा टीम के कप्तान रहेंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 और आगामी यूएई टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस बार टीम में पाकिस्तान के दो प्रमुख खिलाड़ियों, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया है. कप्तानी का दायित्व सलमान अली आगा के कंधों पर होगा. वहीं, अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस टीम का हिस्सा रहेंगे.

टीम में कई युवा और नए चेहरे भी हैं जो अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं. फैखर ज़मान चोट से उबर कर टीम में लौटे हैं, जबकि सलमान मिर्ज़ा ने बांग्लादेश में शानदार प्रदर्शन के बाद अपनी जगह पक्की कर ली है. आगामी टूर्नामेंट्स में यह टीम अफगानिस्तान और यूएई के साथ मुकाबला करेगी.

पाकिस्तान स्क्वाड में प्रमुख बदलाव

पाकिस्तान की टीम में इस बार कई बड़े बदलाव देखे गए हैं. बाबर आजम, जिन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2024 में टी20 इंटरनेशनल खेला था, इस टीम में नहीं हैं. उनके हालिया प्रदर्शन में पीएसएल 2025 में उन्होंने 56*, 53*, और 94 रन बनाए थे. वहीं, मोहम्मद रिजवान भी टीम में नहीं हैं, जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज़ में टी20 श्रृंखला में हिस्सा नहीं लिया था.

फैखर जमान, जो वेस्ट इंडीज दौरे में हैमस्ट्रिंग चोट का शिकार हुए थे, अब पूरी तरह फिट हैं और टीम में लौट आए हैं. अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और फहीम अशरफ शामिल हैं.

युवा खिलाड़ियों पर नजर

नए खिलाड़ियों के तौर पर सैम अयूब, हसन नवाज और मोहम्मद हारिस को भी मौका दिया गया है. यह युवा खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट्स में अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्साहित हैं.

सलमान मिर्जा, 31 वर्ष के अनुभवी तेज गेंदबाज, को बांग्लादेश में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम में बनाए रखा गया है. उन्होंने तीन मैचों में सात विकेट लिए थे और इकोनॉमी रेट सिर्फ 5.21 था.

पाकिस्तान की व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसेन ने कहा, "हमने सलमान मिर्ज़ा को बांग्लादेश में उनके प्रदर्शन के कारण बनाए रखा है."

आगामी टूर्नामेंट्स का शेड्यूल

टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला अफगानिस्तान, पाकिस्तान और यूएई के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक खेली जाएगी. इसके बाद एशिया कप 2025 का आयोजन अबू धाबी और दुबई में 9 से 28 सितंबर तक होगा.

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

सलमान अली आगा (कप्तान), अब्रार अहमद, फहीम अशरफ, फैखर ज़मान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तालात, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सूफयान मोकिम

calender
17 August 2025, 02:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag